ETV Bharat / state

किसानों के समर्थन में कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली, प्रीतम सिंह ने सरकार पर साधा निशाना

किसानों के समर्थन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में ट्रैक्टर-ट्रॉली निकाली गई. इस दौरान रैली रूट को लेकर प्रीतम सिंह की पुलिस प्रशासन से तीखी नोकझोंक भी हुई. जिलाधिकारी के निर्देश पर रैली निकालने की अनुमति दी गई.

Congress takes out tractor trolley rally in support of farmers
किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने निकाली ट्रैक्टर ट्रॉली रैली
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 4:40 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 5:40 PM IST

हरिद्वार: किसान कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस लगातार आक्रामक है. प्रदेश के अलग-स्थानों पर कांग्रेस किसान कानूनों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बहादराबाद से बढ़ेडी तक ट्रैक्टर ट्रॉली रैली निकाली जानी थी.

किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने निकाली ट्रैक्टर ट्रॉली रैली

मगर अचानक इसे कैंसिल कर रोशनाबाद की तरफ ट्रैक्टर ट्रॉली रैली निकाली जाने लगी. जिसका पुलिस ने विरोध किया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. लंबे विवाद के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर कांग्रेस को रैली निकालने की अनुमति दी गई.

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि किसानों के ऊपर काले कानून लादने का काम किया जा रहा है. जिसके कारण कांग्रेस सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने बताया राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आह्वान किया है कि किसानों की इस लड़ाई में कांग्रेस उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सड़कों पर लड़ाई लड़े. इसीलिए सभी कांग्रेस के लोग किसानों की लड़ाई को लड़ने का कार्य कर रहे हैं.

पढ़ें- पढ़ेंः राम मंदिर निर्माण के लिए महमूद हसन ने दिया दान, पीएम मोदी की कर चुके हैं मसाज

वहीं, रैली को लेकर सीओ बहादराबाद विजेंद्र डबराल का कहना है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की जिलाधिकारी से बात हुई. जिसके बाद इनकी रैली का रूट बहादराबाद, सलेमपुर, सिडकुल होते हुए रोशनाबाद रहेगा. वहां इनके द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन की कोई नोकझोंक नहीं हुई है.

हरिद्वार: किसान कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस लगातार आक्रामक है. प्रदेश के अलग-स्थानों पर कांग्रेस किसान कानूनों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बहादराबाद से बढ़ेडी तक ट्रैक्टर ट्रॉली रैली निकाली जानी थी.

किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने निकाली ट्रैक्टर ट्रॉली रैली

मगर अचानक इसे कैंसिल कर रोशनाबाद की तरफ ट्रैक्टर ट्रॉली रैली निकाली जाने लगी. जिसका पुलिस ने विरोध किया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. लंबे विवाद के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर कांग्रेस को रैली निकालने की अनुमति दी गई.

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि किसानों के ऊपर काले कानून लादने का काम किया जा रहा है. जिसके कारण कांग्रेस सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने बताया राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आह्वान किया है कि किसानों की इस लड़ाई में कांग्रेस उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सड़कों पर लड़ाई लड़े. इसीलिए सभी कांग्रेस के लोग किसानों की लड़ाई को लड़ने का कार्य कर रहे हैं.

पढ़ें- पढ़ेंः राम मंदिर निर्माण के लिए महमूद हसन ने दिया दान, पीएम मोदी की कर चुके हैं मसाज

वहीं, रैली को लेकर सीओ बहादराबाद विजेंद्र डबराल का कहना है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की जिलाधिकारी से बात हुई. जिसके बाद इनकी रैली का रूट बहादराबाद, सलेमपुर, सिडकुल होते हुए रोशनाबाद रहेगा. वहां इनके द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन की कोई नोकझोंक नहीं हुई है.

Last Updated : Jan 18, 2021, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.