लक्सर: रुड़की-लक्सर मार्ग की हालत बहुत खराब है. सरकार की इस रोड को बनाने के लिए ध्यान नहीं दे रही है. खस्ताहाल मार्ग सुधार की मांग को लेकर बीते साल पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी यहां प्रदर्शन किया था, लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंगी. ऐसे में अब कांग्रेस सेवा दल भी आने वाली 27 जनवरी को पीडब्ल्यूडी कार्यालय की तालाबंदी करने का काम करेगा.
कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने बताया पिछले कई वर्षों से लक्सर रुड़की रोड की हालत अति दयनीय है. इस संबंध में भाजपा कई तरह की राजनीतिक ड्रामेबाजियां भी कर चुकी है. भाजपा के विधायक भी अपनी एड़ी चोटी का जोर इस सड़क को बनवाने में लगा चुके हैं, मगर प्रदेश सरकार अपने विधायकों की एक नहीं सुन रही है.
वहीं, जब पीडब्ल्यूडी विभाग भी इस सड़क पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, तो ऐसे विभाग का क्या फायदा ? इसलिए कांग्रेस सेवादल आने वाली 27 जनवरी को लक्सर के पीडब्ल्यूडी कार्यालय का तालाबंदी करने का काम करेगा.