ETV Bharat / state

पुरानी ग्रेड-पे बहाल किए जाने की मांग लेकर कांग्रेस सेवा दल का प्रदर्शन - लक्सर हिंदी समाचार

राज्य पुलिसकर्मियों का पुराना ग्रेड-पे बहाल किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस सेवा दल ने दूसरे दिन लक्सर के बालावाली तिराहे मुख्यमंत्री की शव यात्रा निकाली है.

Laksar
दूसरे दिन भी निकाली गई सीएम की शव यात्रा
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 5:31 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 5:45 PM IST

लक्सर: कांग्रेस सेवादल राज्य पुलिस कर्मियों का ग्रेड-पे बढ़ाए जाने की मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने सीएम की तीन दिवसीय शव यात्रा निकालने का फैसला लिया है, जिसका आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने लक्सर के बालावाली तिराहे पर राष्ट्रीय झंडा लहरा कर मुख्यमंत्री की शव यात्रा निकालने की शुरुआत की.

दरअसल, कोरोनाकाल में जनता को निर्बाध सेवाएं देने वाले पुलिस कर्मियों के ग्रेड-पे 4,600 रुपए से घटाकर 2,800 रुपये कर दिया गया है. इसे लेकर जहां प्रदेश की पुलिस और उनके परिजन खासे आक्रोशित हैं. वहीं, कांग्रेस सेवादल राज्य पुलिस कर्मियों का पुराना ग्रेड-पे बहाल किए जाने की लड़ाई लगातार लड़ रहा है. कांग्रेस सेवादल की ओर से 15 जुलाई से 17 जुलाई तक तीन मुख्यमंत्री शव यात्रा का आयोजन काशीपुर से प्रारंभ किया.

दूसरे दिन भी निकाली गई सीएम की शव यात्रा

ये भी पढ़ें: एक मंच, एक वादा, फिर भी फ्री बिजली पर 'सरकार' के अलग-अलग सुर

इय यात्रा का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन ये यात्रा लक्सर से प्रारंभ हो रही है. बताया जा रहा है कि 17 जुलाई यानी कि तीसरे दिन ये यात्रा मुनीकी रेती से प्रारंभ होगी और राज्यपाल आवास को कूच करेगी और वहीं पर यात्रा का समापन भी हो जाएगा. कार्यकर्ताओं ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में राज्यपाल को ज्ञापन पत्र प्रेषित किया जाएगा और राज्य पुलिस कर्मियों का पुराना ग्रेड-पे वापस दिए जाने की मांग की जाएगी.

ये भी पढ़ें: सचिन पायलट की फिसली जुबान, 'BJP ने बार-बार अध्यक्ष बदलकर अस्थिरता पैदा की'

वहीं, कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि सेवा दल प्रदेश के सभी लोगों के कंधे से कंधा मिला कर उनका साथ देगी. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी चाहती है कि पुलिस कर्मियों का पुराना ग्रेड-पे जल्द से जल्द बहाल किया जाए.

लक्सर: कांग्रेस सेवादल राज्य पुलिस कर्मियों का ग्रेड-पे बढ़ाए जाने की मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने सीएम की तीन दिवसीय शव यात्रा निकालने का फैसला लिया है, जिसका आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने लक्सर के बालावाली तिराहे पर राष्ट्रीय झंडा लहरा कर मुख्यमंत्री की शव यात्रा निकालने की शुरुआत की.

दरअसल, कोरोनाकाल में जनता को निर्बाध सेवाएं देने वाले पुलिस कर्मियों के ग्रेड-पे 4,600 रुपए से घटाकर 2,800 रुपये कर दिया गया है. इसे लेकर जहां प्रदेश की पुलिस और उनके परिजन खासे आक्रोशित हैं. वहीं, कांग्रेस सेवादल राज्य पुलिस कर्मियों का पुराना ग्रेड-पे बहाल किए जाने की लड़ाई लगातार लड़ रहा है. कांग्रेस सेवादल की ओर से 15 जुलाई से 17 जुलाई तक तीन मुख्यमंत्री शव यात्रा का आयोजन काशीपुर से प्रारंभ किया.

दूसरे दिन भी निकाली गई सीएम की शव यात्रा

ये भी पढ़ें: एक मंच, एक वादा, फिर भी फ्री बिजली पर 'सरकार' के अलग-अलग सुर

इय यात्रा का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन ये यात्रा लक्सर से प्रारंभ हो रही है. बताया जा रहा है कि 17 जुलाई यानी कि तीसरे दिन ये यात्रा मुनीकी रेती से प्रारंभ होगी और राज्यपाल आवास को कूच करेगी और वहीं पर यात्रा का समापन भी हो जाएगा. कार्यकर्ताओं ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में राज्यपाल को ज्ञापन पत्र प्रेषित किया जाएगा और राज्य पुलिस कर्मियों का पुराना ग्रेड-पे वापस दिए जाने की मांग की जाएगी.

ये भी पढ़ें: सचिन पायलट की फिसली जुबान, 'BJP ने बार-बार अध्यक्ष बदलकर अस्थिरता पैदा की'

वहीं, कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि सेवा दल प्रदेश के सभी लोगों के कंधे से कंधा मिला कर उनका साथ देगी. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी चाहती है कि पुलिस कर्मियों का पुराना ग्रेड-पे जल्द से जल्द बहाल किया जाए.

Last Updated : Aug 17, 2021, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.