ETV Bharat / state

BJP को सोशल मीडिया पर टक्कर देने के लिए शुरू हुई कांग्रेस की पाठशाला - कांग्रेस न्यूज

मिशन 2022 को फतह करने के लिए कांग्रेस अब बीजेपी को उसी के स्टाइल में ही मात देने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस का पूरा फोकस अपनी सोशल मीडिया टीम को मजबूत करने में लगा है. इसे लेकर आज हरिद्वार में कांग्रेस की सोशल मीडिया पाठशाला शुरू हो गई है.

social media training camp
social media training camp
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 3:12 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 3:59 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस अपने आप को हर मोर्चे पर मजबूत करने में लगी हुई है. ताकि आगामी चुनाव में वो जीत का स्वाद चख सके और पांच साल बाद बीजेपी को बाहर कर सत्ता में वापसी कर सके. इसी क्रम में शनिवार को कांग्रेस ने हरिद्वार में सोशल मीडिया ट्रेनिंग कैंप शुरू किया. इसमें पार्टी नेताओं को सोशल मीडिया के जरिए वे कैसे जनता के बीच अपनी पैठ बढ़ाएं इसके गुर सिखाए जा रहे हैं.

चुनाव में सोशल मीडिया की क्या भूमिका है, इसे बीजेपी बहुत पहले ही समझ गई थी. बीजेपी ने चुनावी कैंपेन में इस हथियार का प्रयोग भी किया और उसे इसका फायदा भी मिला है. लेकिन कांग्रेस इसमें पिछड़ गई थी, जिसका उसे खामियाजा भी भुगतना पड़ा है. अब कांग्रेस ऐसा नहीं करने वाली है. कांग्रेस भी सोशल मीडिया की अहमियत समझ गई है. इसीलिए अब कांग्रेस उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 से पहले अपनी सोशल मीडिया की टीम को मजबूत करने में लगी हुई है.

BJP को सोशल मीडिया पर टक्कर देने के लिए शुरू हुई कांग्रेस की पाठशाला

पढ़ें- बदरीनाथ पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह, भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए

हरिद्वार में शनिवार को सोशल मीडिया ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप का शुभारंभ उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने किया. पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता सोशल मीडिया की ट्रेनिंग लेने कैंप में आए हुए हैं.

एक दिवसीय ट्रेनिंग कैंप में सोशल मीडिया के एक्सपर्ट कई नेताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया की बारीकियां बताईं. प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है, जिसके द्वारा अधिक से अधिक लोगों तक अपने संदेश और विचार पहुंचाए जा सकते हैं.

पढ़ें- देहरादून में भी पेट्रोल के दाम ने लगाया 'शतक', जानिए बाकी शहरों के रेट

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर रही है. इसलिए प्रोपेगेंडा से निपटने के लिए भी सोशल मीडिया का मजबूती से इस्तेमाल करना जरूरी है. इस दौरान उन्होंने लखीमपुर-खीरी की घटना का जिक्र करते हुए बीजेपी पर हमला भी बोला. देवेंद्र यादव ने कहा कि सरकार अपराधियों को खुली छूट देने का प्रयास कर रही है. मगर जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा.

आरोपी के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज और इसमें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे के शामिल होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो रही है. इससे साफ हो गया है कि भाजपा का प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व इसमें शामिल है.

वहीं कांग्रेस मीडिया सेल के रष्ट्रीय अध्यक्ष रोहन गुप्ता ने कहा कि भाजपा और अन्य पार्टियां सोशल मीडिया एक दुरुपयोग कर रही हैं, लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करना है. बल्कि कांग्रेस अच्छा प्रयोग करके पार्टी की नीतियों और कार्यक्रम को जनता तक पहुंचायेगी.

पढ़ें- सोशल ऑडिट टीम और ग्राम प्रधानों ने एक-दूसरे पर लगाया अभद्रता करने का आरोप

सोशल मीडिया से कांग्रेस की पुरानी सरकारों की उपलब्धियों और आने वाले मेनिफेस्टो को जनता तक पहुंचायेंगे. साथ ही यदि सोशल मीडिया से भाजपा झूठ फैलाएगी तो हम सच को जनता के सामने लाएंगे.

हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस अपने आप को हर मोर्चे पर मजबूत करने में लगी हुई है. ताकि आगामी चुनाव में वो जीत का स्वाद चख सके और पांच साल बाद बीजेपी को बाहर कर सत्ता में वापसी कर सके. इसी क्रम में शनिवार को कांग्रेस ने हरिद्वार में सोशल मीडिया ट्रेनिंग कैंप शुरू किया. इसमें पार्टी नेताओं को सोशल मीडिया के जरिए वे कैसे जनता के बीच अपनी पैठ बढ़ाएं इसके गुर सिखाए जा रहे हैं.

चुनाव में सोशल मीडिया की क्या भूमिका है, इसे बीजेपी बहुत पहले ही समझ गई थी. बीजेपी ने चुनावी कैंपेन में इस हथियार का प्रयोग भी किया और उसे इसका फायदा भी मिला है. लेकिन कांग्रेस इसमें पिछड़ गई थी, जिसका उसे खामियाजा भी भुगतना पड़ा है. अब कांग्रेस ऐसा नहीं करने वाली है. कांग्रेस भी सोशल मीडिया की अहमियत समझ गई है. इसीलिए अब कांग्रेस उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 से पहले अपनी सोशल मीडिया की टीम को मजबूत करने में लगी हुई है.

BJP को सोशल मीडिया पर टक्कर देने के लिए शुरू हुई कांग्रेस की पाठशाला

पढ़ें- बदरीनाथ पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह, भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए

हरिद्वार में शनिवार को सोशल मीडिया ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप का शुभारंभ उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने किया. पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता सोशल मीडिया की ट्रेनिंग लेने कैंप में आए हुए हैं.

एक दिवसीय ट्रेनिंग कैंप में सोशल मीडिया के एक्सपर्ट कई नेताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया की बारीकियां बताईं. प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है, जिसके द्वारा अधिक से अधिक लोगों तक अपने संदेश और विचार पहुंचाए जा सकते हैं.

पढ़ें- देहरादून में भी पेट्रोल के दाम ने लगाया 'शतक', जानिए बाकी शहरों के रेट

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर रही है. इसलिए प्रोपेगेंडा से निपटने के लिए भी सोशल मीडिया का मजबूती से इस्तेमाल करना जरूरी है. इस दौरान उन्होंने लखीमपुर-खीरी की घटना का जिक्र करते हुए बीजेपी पर हमला भी बोला. देवेंद्र यादव ने कहा कि सरकार अपराधियों को खुली छूट देने का प्रयास कर रही है. मगर जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा.

आरोपी के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज और इसमें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे के शामिल होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो रही है. इससे साफ हो गया है कि भाजपा का प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व इसमें शामिल है.

वहीं कांग्रेस मीडिया सेल के रष्ट्रीय अध्यक्ष रोहन गुप्ता ने कहा कि भाजपा और अन्य पार्टियां सोशल मीडिया एक दुरुपयोग कर रही हैं, लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करना है. बल्कि कांग्रेस अच्छा प्रयोग करके पार्टी की नीतियों और कार्यक्रम को जनता तक पहुंचायेगी.

पढ़ें- सोशल ऑडिट टीम और ग्राम प्रधानों ने एक-दूसरे पर लगाया अभद्रता करने का आरोप

सोशल मीडिया से कांग्रेस की पुरानी सरकारों की उपलब्धियों और आने वाले मेनिफेस्टो को जनता तक पहुंचायेंगे. साथ ही यदि सोशल मीडिया से भाजपा झूठ फैलाएगी तो हम सच को जनता के सामने लाएंगे.

Last Updated : Oct 9, 2021, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.