ETV Bharat / state

आकाश हत्याकांड मामले पर कांग्रेस विधायकों का अल्टीमेटम, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए SSP को दिए 3 दिन

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 16, 2024, 10:47 PM IST

Updated : Jan 16, 2024, 11:00 PM IST

Akash murder case आकाश हत्याकांड मामले पर कांग्रेस विधायक ममता राकेश और फुरकान अहमद ने हरिद्वार एसएसपी को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन दिन का समय दे दिया है. दोनों विधायकों ने आज आकाश के परिजनों से मुलाकात की.

Akash murder case
आकाश हत्याकांड

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में करीब एक सप्ताह पूर्व हुई आकाश हत्याकांड मामले में कांग्रेस विधायकों ने आकाश के परिजनों से मुलाकात कर उनके साथ न्याय की लड़ाई लड़ने का वादा किया है. उन्होंने पुलिस को तीन दिन के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कहा है. आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में शताब्दी द्वार के पास अंडे की रेहड़ी लगाने वाले 35 वर्षीय आकाश की बीती 9 जनवरी की रात अभिषेक पुत्र महक सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक स्टील की बाल्टी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने घटना में शामिल अभिषेक नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है. जबकि बाकी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आकाश के परिजन और सैकड़ों स्थानीय लोग प्रदर्शन भी कर चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः अंडे की रेहड़ी लगाने वाले युवक की बाल्टी से पीट-पीटकर हत्या, पुलिस एक आरोपी किया गिरफ्तार

वहीं अब भगवानपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक ममता राकेश और कलियर विधानसभा से कांग्रेस विधायक फुरकान अहमद ने मंगलवार को पीड़ित परिवार से उसके घर पर मुलाकात की. दोनों विधायकों ने घटना को निंदनीय बताया और मामले में हर संभव मदद परिवार की करने की बात कही है. दोनों विधायकों का कहना है कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होनी चाहिए. ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके.

विधायक ममता राकेश ने बताया मृतक के छोटा बच्चा है और उसकी पत्नी गर्भवती है. घर में आकाश अकेला ही कमाने वाला था. उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवार के साथ है. उन्होंने हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल से भी मामले में वार्ता कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन दिन का समय दिया है. उन्होंने कहा कि 19 जनवरी से पहले आरोपियों की गिरफ्तार नहीं हुए तो आंदोलन किया जाएगा.

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में करीब एक सप्ताह पूर्व हुई आकाश हत्याकांड मामले में कांग्रेस विधायकों ने आकाश के परिजनों से मुलाकात कर उनके साथ न्याय की लड़ाई लड़ने का वादा किया है. उन्होंने पुलिस को तीन दिन के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कहा है. आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में शताब्दी द्वार के पास अंडे की रेहड़ी लगाने वाले 35 वर्षीय आकाश की बीती 9 जनवरी की रात अभिषेक पुत्र महक सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक स्टील की बाल्टी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने घटना में शामिल अभिषेक नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है. जबकि बाकी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आकाश के परिजन और सैकड़ों स्थानीय लोग प्रदर्शन भी कर चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः अंडे की रेहड़ी लगाने वाले युवक की बाल्टी से पीट-पीटकर हत्या, पुलिस एक आरोपी किया गिरफ्तार

वहीं अब भगवानपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक ममता राकेश और कलियर विधानसभा से कांग्रेस विधायक फुरकान अहमद ने मंगलवार को पीड़ित परिवार से उसके घर पर मुलाकात की. दोनों विधायकों ने घटना को निंदनीय बताया और मामले में हर संभव मदद परिवार की करने की बात कही है. दोनों विधायकों का कहना है कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होनी चाहिए. ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके.

विधायक ममता राकेश ने बताया मृतक के छोटा बच्चा है और उसकी पत्नी गर्भवती है. घर में आकाश अकेला ही कमाने वाला था. उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवार के साथ है. उन्होंने हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल से भी मामले में वार्ता कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन दिन का समय दिया है. उन्होंने कहा कि 19 जनवरी से पहले आरोपियों की गिरफ्तार नहीं हुए तो आंदोलन किया जाएगा.

Last Updated : Jan 16, 2024, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.