हरिद्वार: इन दिनों हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपमा रावत भी अपने पिता हरीश रावत के नक्शे कदम पर चल रही हैं. जिस तरह हरदा अपने अलग अंदाज के कारण चर्चाओं में रहा करते थे, उसी तरह इन दिनों अनुपमा भी लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं. दो दिन पहले हरिद्वार की श्यामपुर कोतवाली के बाहर अनुपमा गांधी जी की तस्वीर लेकर धरना देते नजर आई थीं. वहीं, आज वो अपने क्षेत्र के किसानों और लोगों की समस्या सुनकर उसे हल करने की कोशिश करती नजर आईं.
कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने कार्यालय में किसानों के बकाया भुगतान और किसानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर जिला गन्ना अधिकारी से फोन पर बात करती दिख रही हैं. वह गन्ना अधिकारी को कह रही हैं कि गन्ने का भुगतान समय पर किया जाए और गन्ना तोल सेंटर तब तक बंद ना हो, जब तक सारा गन्ना मिल में न पहुंच जाए.
ये भी पढ़ें:हरीश रावत ने धामी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल न होने की बताई वजह, आलोचना से आहत
वहीं, जब ईटीवी भारत ने अनुपमा रावत से इस वीडियो के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा आज किसान अपनी समस्या को लेकर उनके ऑफिस में आए थे, जिसके बाद उन्होंने गन्ना जिला अधिकारी से बात की. अधिकारी ने आश्वस्त किया है कि किसानों को किसी भी तरह की समस्या नहीं आएंगी. अनुपमा ने कहा कि, उनका प्रयास यही है कि सभी की समस्याएं हल हों, जिस तरह उनके पिताजी सबको अपना मानकर कार्य करते थे और उनकी समस्याओं को अपनी समस्या समझ कर हल करते थे, वो भी उन्हीं के पदचिन्हों पर चलने का प्रयास कर रही हैं.