ETV Bharat / state

राहुल गांधी की सांसदी जाने से गुस्से में कांग्रेस, जय भारत सत्याग्रह आंदोलन चलाकर करेगी बीजेपी का पर्दाफाश - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस बीजेपी सरकार के खिलाफ देशभर में जय भारत सत्याग्रह आंदोलन शुरू करने जा रही है. जय भारत सत्याग्रह आंदोलन के जरिए कांग्रेस, बीजेपी को घेरने का प्रयास करेगी. हरिद्वार में जय भारत सत्याग्रह आंदोलन को लेकर बीजेपी के विधायकों ने जानकारी दी.

जय भारत सत्याग्रह आंदोलन
जय भारत सत्याग्रह आंदोलन
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 5:16 PM IST

हरिद्वार: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द होने का मामला थमने का नाम नहीं ले रही है. इस मामले पर कांग्रेस का आंक्रोश कम होने के बचाए बढ़ता ही जा रहा है. देश भर में कांग्रेस बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. अब कांग्रेस ने देश भर में जय भारत सत्याग्रह शुरू करने जा रही है, जिसको लेकर आज हरिद्वार में ग्रामीण सीट से विधायक अनुपमा रावत और ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की.

दोनों ने प्रेस वार्ता ने कहा कि राहुल गांधी के लोकसभा में दो सवालों और भारत जोड़ा यात्रा से बीजेपी सरकार घबरा गई है. उसी घबराहट में बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ ये कदम उठाया है. अनुपमा रावत और रवि बहादुर का कहना है कि राहुल गांधी के मोदी और अडानी को लेकर उठाए गए सवालों के ठीक 9 दिन बाद उनके खिलाफ मानहानि का मामला शुरू हुआ.
पढ़ें- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हरिद्वार दौरे की तस्वीरें, इन कार्यक्रमों में की शिरकत

कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने कहा कि आज देश का लोकतंत्र खतरे में है, वे ऐसा इसलिए बोल रहे है, क्योंकि अभी कुछ दिन पूर्व ही हरिद्वार में जब कांग्रेसी नेता महात्मा गांधी की मूर्ति के नीचे सत्याग्रह करने जा रहे थे, तो उन्हें बलपूर्वक रोका गया. यही नहीं जब राहुल गांधी संसद में अडाणी और मोदी के रिश्तों को लेकर बारे मे पूछते हैं या फिर प्रधानमंत्री राहत कोष के बारे में जानकारी चाहते हैं तो उनके खिलाफ मानहानि का केस खोल दिया जाता है और कोट द्वारा उन्हें अधिकतम सजा दी जाती है. इतना ही नहीं आनन-फानन में उनकी सांसदी भी खत्म कर दी जाती है.

कांग्रेस का कहना है कि इस मामले को लेकर वो जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने बताया कि कांग्रेस अब पूरे देश में जय भारत सत्याग्रह शुरू करने जा रही है. उत्तराखंड में जय भारत सत्याग्रह के कई कार्यक्रम रखे गए है. कांग्रेस जय भारत सत्याग्रह के जरिए बूथ स्तर तक के आदमी तक सत्य को पहुंचाने का काम करेंगी.

हरिद्वार: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द होने का मामला थमने का नाम नहीं ले रही है. इस मामले पर कांग्रेस का आंक्रोश कम होने के बचाए बढ़ता ही जा रहा है. देश भर में कांग्रेस बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. अब कांग्रेस ने देश भर में जय भारत सत्याग्रह शुरू करने जा रही है, जिसको लेकर आज हरिद्वार में ग्रामीण सीट से विधायक अनुपमा रावत और ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की.

दोनों ने प्रेस वार्ता ने कहा कि राहुल गांधी के लोकसभा में दो सवालों और भारत जोड़ा यात्रा से बीजेपी सरकार घबरा गई है. उसी घबराहट में बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ ये कदम उठाया है. अनुपमा रावत और रवि बहादुर का कहना है कि राहुल गांधी के मोदी और अडानी को लेकर उठाए गए सवालों के ठीक 9 दिन बाद उनके खिलाफ मानहानि का मामला शुरू हुआ.
पढ़ें- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हरिद्वार दौरे की तस्वीरें, इन कार्यक्रमों में की शिरकत

कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने कहा कि आज देश का लोकतंत्र खतरे में है, वे ऐसा इसलिए बोल रहे है, क्योंकि अभी कुछ दिन पूर्व ही हरिद्वार में जब कांग्रेसी नेता महात्मा गांधी की मूर्ति के नीचे सत्याग्रह करने जा रहे थे, तो उन्हें बलपूर्वक रोका गया. यही नहीं जब राहुल गांधी संसद में अडाणी और मोदी के रिश्तों को लेकर बारे मे पूछते हैं या फिर प्रधानमंत्री राहत कोष के बारे में जानकारी चाहते हैं तो उनके खिलाफ मानहानि का केस खोल दिया जाता है और कोट द्वारा उन्हें अधिकतम सजा दी जाती है. इतना ही नहीं आनन-फानन में उनकी सांसदी भी खत्म कर दी जाती है.

कांग्रेस का कहना है कि इस मामले को लेकर वो जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने बताया कि कांग्रेस अब पूरे देश में जय भारत सत्याग्रह शुरू करने जा रही है. उत्तराखंड में जय भारत सत्याग्रह के कई कार्यक्रम रखे गए है. कांग्रेस जय भारत सत्याग्रह के जरिए बूथ स्तर तक के आदमी तक सत्य को पहुंचाने का काम करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.