हरिद्वार: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में अपनी पहली सूची जारी कर दी है. जिसमें बीजेपी ने 59 प्रत्याशियों की घोषणा की है. वहीं, बीजेपी की प्रत्याशियों की लिस्ट पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा 24 घंटे के अंदर कांग्रेस भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी.
वहीं, भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड में की गई प्रत्याशियों की घोषणा पर गौरव वल्लभ ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा भाजपा शुरू से ही जातिवाद की राजनीति करती रही है. कांग्रेस जो भी प्रत्याशी घोषित करेगी, उसमें हमने 70 के 70 उत्तराखंड के नागरिकों को इस बार मौका दिया है, ना की किसी जाति वर्ग को.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, 59 उम्मीदवारों में 6 महिलाओं को टिकट, खटीमा से लड़ेंगे धामी
गौरतलब है कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने 59 सीटों पर प्रत्याशियों के लिस्ट जारी कर दी है. उम्मीद की जा रही है कि केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड जल्द बाकी 10 सीटों पर भी नाम तय कर लेगा. फिलहाल पहली सूची में 59 प्रत्याशियों की लिस्ट में 6 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.