रुड़की: नगर निगम के मेयर गौरव गोयल पर उनके ही एक पूर्व कर्मचारी की पत्नी ने छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के आरोप लगाये हैं. ये मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. आज कांग्रेस के नेताओ ने इस मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज करते हुए जांच होने तक मेयर के इस्तीफे की मांग की है. कांग्रेस नेताओ का कहना है कि अगर महिला को इन्साफ नहीं मिलो तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी.
ये भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन
कांग्रेस नेता रश्मि चौधरी ने मेयर गौरव गोयल पर लगे आरोपों को शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा इस मामले में तुरंत ही मुकदमा दर्ज होना चाहिए. उन्होंने कहा वे इस मामले में पीड़ित महिला की आवाज को उठाते हुए शासन-प्रशासन के अधिकारियों से बात करेंगी.
ये भी पढ़ें: कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?
उन्होंने कहा एक जनप्रतिनिधि पर ऐसे आरोप लगते हैं तो उन्हें पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर महिला को इंसाफ नहीं मिला तो कांग्रेस सड़कों पर आकर आंदोलन करेगी.
ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
वहीं, कांग्रेस नेता संजय पाल ने कहा मेयर नगर का प्रथम नागरिक होता है, इस तरह का आरोप लगने पर उन्हें जांच होने तक अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. अगर, मेयर ने ऐसी हरकत की है तो मेयर को सख्त से सख्त दी जानी चाहिए.