रुड़की: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दल सक्रिय हो गये हैं. चुनावी जमीन तैयार करने के लिए पार्टी नेता कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर चुनावी रणनीति बनाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस भी मिशन 2022 को लेकर चुनावी मैदान में कूद पड़ी है और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद शुरू किया गया है.
दरअसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कांग्रेस जिला प्रभारी बनाए गए याकूब सिद्दीकी पिछले कुछ दिनों से जनपद हरिद्वार की विधानसभा सीटों के दौरे पर हैं और कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी कर बैठकें कर रहे हैं. शनिवार को जिला प्रभारी याकूब सिद्दीकी ने रुड़की में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की. इस दौरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद भी मौजूद रहे.
कांग्रेस जिला प्रभारी याकूब सिद्दीकी ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करें और अभी से मिशन 2022 की तैयारियों में जुट जाएं. उन्होंने कहा डबल इंजन सरकार से जनता त्रस्त है. महंगाई आसमान छू रही है, बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, ऐसे में जनता कांग्रेस की ओर आस भरी निगाहों से देख रही है.
ये भी पढ़ेंः सांसद तीरथ सिंह रावत की जावड़ेकर से मुलाकात, भारतीय वन्यजीव संस्थान का नाम 'अटल' करने की मांग
वहीं, कांग्रेस विधायक हाजी फुरकान अहमद ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की सरकार पूंजीपतियों की सरकार है, देश में जनविरोधी कानून बनाकर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है. आज देश का अन्नदाता अपने हकहकूकों के लिए सड़कों पर है, पढ़े- लिखे युवा रोजगार की तलाश में सड़के नाप रहे हैं और महंगाई आमजन की जेब पर डाका डाल रही है. भाजपा सरकार में आमजन का जीना मुहाल हो चला है, अब जनता भाजपा के झूठे वादों और झूठे मुखौटों को पहचान चुकी है, जिसके चलते आने वाले चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होना तय है.