ETV Bharat / state

Patwari Paper Leak: कांग्रेस ने धामी सरकार को घेरा, CBI जांच की मांग

पेपर लीक मामले (patwari paper leak case) में कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग (CBI investigation in Patwari paper leak case) की है. कांग्रेस ने कहा राज्य सरकार को युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए फैसला लेना चाहिए.

Etv Bharat
कांग्रेस ने सरकार को घेरा
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 2:44 PM IST

हरिद्वार: लेखपाल पटवारी पेपर लीक मामले (patwari paper leak case ) को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार को घेरने का काम कर रही है. हरिद्वार में ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर (Jwalapur MLA Ravi Bahadur) समेत यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर समेत कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं ने लेखपाल पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.

कांग्रेस विधायक रवि बहादुर (Jwalapur MLA Ravi Bahadur) ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जहां एक ओर धामी सरकार उत्तराखंड के युवाओं को इससे पहले हुए भर्ती घोटाले में आश्वासन दिया था कि उत्तराखंड में अब सभी भर्तियों में पारदर्शिता होगी. किसी तरह की भी धांधली इन भर्तियों में नहीं होगी. वहीं, कुछ समय बाद ही इस तरह से पेपर लीक का मामला सामने आ जाता है. उन्होंने कहा ये सरकार की नाकामी को दर्शाता है. अब उत्तराखंड के युवा अपना भविष्य कहां देखें.

पढे़ं- Patwari Paper Leak: UKSSSC के बाद UKPSC भी फेल! लोक सेवा आयोग अधिकारी सहित 7 गिरफ्तार, ₹22 लाख बरामद

वहीं, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सुमित भुल्लर ने कहा अगर सरकार किसी भी तरह से चाहे भर्ती घोटाला हो या फिर लेखपाल पेपर लीक मामला किसी भी तरह की जांच कराने को तैयार हैं. सीबीआई जांच कराने से सरकार क्यों डर रही है. हमारी मांग है आगे इस तरह की घटनाएं और ना हो और जो भी इसके पीछे बड़े से लेकर छोटे लोग लगे हुए हैं, वे जेल के पीछे हों.

पढे़ं- UKPSC Patwari Exam Canceled: अब 12 फरवरी को दोबारा होगी परीक्षा, सहायक लेखाकार परीक्षा की तारीख भी बदली

बता दें कि बीती 8 जनवरी 2023 को पटवारी भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी. जिसका प्रश्न पत्र लीक होने की बात सामने आई थी. जिसके बाद आयोग ने इस परीक्षा को निरस्त करते हुए 12 फरवरी 2023 को परीक्षा को दोबारा करने का फैसला लिया है. वहीं, सहायक लेखाकार की परीक्षा की तिथि को भी बदलते हुए 19 फरवरी 2023 को आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है.

पटवारी पेपर लीक के आरोपीः उत्तराखंड पटवारी पेपर लीक मामले में लोक सेवा आयोग के अति गोपन अनुभाग 3 के अनुभाग अधिकारी संजीव प्रकाश चतुर्वेदी और उसकी पत्नी रितु चतुर्वेदी, राजपाल, संजीव कुमार, रामकुमार, मनीष कुमार और प्रमोद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

हरिद्वार: लेखपाल पटवारी पेपर लीक मामले (patwari paper leak case ) को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार को घेरने का काम कर रही है. हरिद्वार में ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर (Jwalapur MLA Ravi Bahadur) समेत यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर समेत कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं ने लेखपाल पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.

कांग्रेस विधायक रवि बहादुर (Jwalapur MLA Ravi Bahadur) ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जहां एक ओर धामी सरकार उत्तराखंड के युवाओं को इससे पहले हुए भर्ती घोटाले में आश्वासन दिया था कि उत्तराखंड में अब सभी भर्तियों में पारदर्शिता होगी. किसी तरह की भी धांधली इन भर्तियों में नहीं होगी. वहीं, कुछ समय बाद ही इस तरह से पेपर लीक का मामला सामने आ जाता है. उन्होंने कहा ये सरकार की नाकामी को दर्शाता है. अब उत्तराखंड के युवा अपना भविष्य कहां देखें.

पढे़ं- Patwari Paper Leak: UKSSSC के बाद UKPSC भी फेल! लोक सेवा आयोग अधिकारी सहित 7 गिरफ्तार, ₹22 लाख बरामद

वहीं, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सुमित भुल्लर ने कहा अगर सरकार किसी भी तरह से चाहे भर्ती घोटाला हो या फिर लेखपाल पेपर लीक मामला किसी भी तरह की जांच कराने को तैयार हैं. सीबीआई जांच कराने से सरकार क्यों डर रही है. हमारी मांग है आगे इस तरह की घटनाएं और ना हो और जो भी इसके पीछे बड़े से लेकर छोटे लोग लगे हुए हैं, वे जेल के पीछे हों.

पढे़ं- UKPSC Patwari Exam Canceled: अब 12 फरवरी को दोबारा होगी परीक्षा, सहायक लेखाकार परीक्षा की तारीख भी बदली

बता दें कि बीती 8 जनवरी 2023 को पटवारी भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी. जिसका प्रश्न पत्र लीक होने की बात सामने आई थी. जिसके बाद आयोग ने इस परीक्षा को निरस्त करते हुए 12 फरवरी 2023 को परीक्षा को दोबारा करने का फैसला लिया है. वहीं, सहायक लेखाकार की परीक्षा की तिथि को भी बदलते हुए 19 फरवरी 2023 को आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है.

पटवारी पेपर लीक के आरोपीः उत्तराखंड पटवारी पेपर लीक मामले में लोक सेवा आयोग के अति गोपन अनुभाग 3 के अनुभाग अधिकारी संजीव प्रकाश चतुर्वेदी और उसकी पत्नी रितु चतुर्वेदी, राजपाल, संजीव कुमार, रामकुमार, मनीष कुमार और प्रमोद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.