हरिद्वार: जिला पंचायत चुनाव में हुई करारी हार के बाद अब कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने का निर्णय लिया है. कांग्रेस प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा जिला पंचायत चुनाव में भाजपा ने धनबल, बाहुबल और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया है. इस चुनाव की जांच हाईकोर्ट के सेटिंग जज की निगरानी में कराने की भी उन्होंने मांग की है. जिसके लिए वे सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित तमाम विधायकों के साथ धरना देंगे.
प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत (Congress State General Secretary Vijay Saraswat) ने कहा जिस तरह चुनावी घोषणा के समय पर भाजपा चुनाव को टाल रही थी, हम तभी समझ रहे थे कि सरकार की मंशा साफ नहीं है. चुनाव जीतने के लिए सरकार ने मनमाना आरक्षण किया. सिर्फ चुनाव जीतने के लिए चुनाव में धनबल, बाहुबल और सरकारी तंत्र का भी दुरुपयोग किया गया. प्रदेश में ऐसा हाल पहली बार देखने को मिला है. उत्तर प्रदेश, बिहार के पैटर्न पर यदि हम चलें तो इसके दूरगामी और गलत नतीजे होंगे. अगर कोई प्रत्याशी मतगणना में गलती की बात कर रहा है या धांधली की बात कर रहा है तो उसके ऊपर अब केस दर्ज किए जा रहे हैं.
पढे़ं- CM धामी ने 1100 साल पुरानी 'छड़ी यात्रा' का किया शुभारंभ, चारधाम के लिए हुई रवाना
प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत (Congress State General Secretary Vijay Saraswat) ने कहा सरकार के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में सोमवार सुबह 11 से 1 बजे तक सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय हरिद्वार पर एकत्र होकर विरोध दर्ज कराएंगे. इस विरोध प्रदर्शन में न केवल हरिद्वार बल्कि प्रदेश के तमाम कांग्रेसी विधायक और नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. इस विरोध के माध्यम से सरकार को साफ चेतावनी दी जाएगी कि यदि सरकार का व्यवहार इसी तरह आगे भी जारी रहा तो सड़क से लेकर सदन तक कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी.