ETV Bharat / state

हरिद्वार पंचायत आरक्षण सूची पर घमासान, कांग्रेस ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, HC जाने की दी धमकी - हरिद्वार ताजा समाचार

हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर जारी की गई आरक्षण सूची पर कांग्रेस और भाजपा के बीच घमासान शुरू हो गया है. कांग्रेस ने सूची का विरोध जताते हुए कहा कि भाजपा ने मनमाने तरीके से परिसीमन और सीटों का आरक्षण जारी किया है. दोषपूर्ण आरक्षण का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा. कांग्रेस ने हाईकोर्ट जाने की चेतावनी दी है.

Haridwar Panchayat Election
हरिद्वार पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 9:44 AM IST

Updated : Jul 10, 2022, 11:24 AM IST

हरिद्वारः जिला पंचायत चुनाव को लेकर अटकलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार देर रात जिला पंचायत चुनाव के आरक्षण की सूची जारी हुई. इसके बाद कांग्रेस ने सूची का विरोध करते हुए हरिद्वार के प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की. पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस ने सरकार पर मनमाने तरीके से परिसीमन और गलत आरक्षण सूची जारी करने का आरोप लगाया है.

हरिद्वार प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के प्रदेश संगठन महासचिव और जिला पंचायत चुनाव के जिला प्रभारी विजय सारस्वत ने कहा कि वह आरक्षण के खिलाफ नहीं है. लेकिन जिस तरह से जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर परिसीमन और सीटों का आरक्षण किया गया है, वह गलत है. लोकतंत्र के विरुद्ध है. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने सत्ता के दबाव में आकर यह खेल किया है जो कि हम होने नही देंगे. राज्यपाल को ज्ञापन देने से लेकर जरूरत पड़ने पर कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे.

हरिद्वार पंचायत आरक्षण सूची पर कांग्रेस ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के चार गांव आदर्श ग्राम योजना में शामिल, सांसद निशंक ने किया चयन

वहीं, पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि अधिकारियों पर गलत दबाव बनाकर आरक्षण किया है. नारसन ब्लॉक का उदाहरण देते उन्होंने बताया कि नाथू खेड़ी शत प्रतिशत एससी वार्ड है. बावजूद इसके ग्राम सभा को ओबीसी कर दिया गया. इसी तरह भनेड़ा टांडा ग्राम पंचायत में कोई भी एससी नहीं है. उस वार्ड को एससी बना दिया गया. भगवानपुर चंदनपुर बीडीसी वार्ड में एक भी एससी नहीं है. लेकिन आरक्षण सूची में वार्ड एससी कर दिया गया है. आरक्षण सूची में इस तरह की अनियमितताओं की भरमार है. इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है. दोषपूर्ण आरक्षण का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा.

वहीं, ज्वालापुर के विधायक रवि बहादुर ने भी परिसीमन और आरक्षण सूची को लेकर अनियमितताएं बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार दिशाहीन हो गई है. हारे हुए भाजपा के प्रत्याशी प्रशासन पर दबाव बनाकर उल्टा सीधा काम करा रहे हैं. पहले 1 साल चुनाव टालकर गलती की गई. अब गलत तरीके से परिसीमन और आरक्षण कराया जा रहा है. कांग्रेस का साफ कहना है कि जरूरत पड़ी तो हाईकोर्ट भी जाएंगे.

हरिद्वारः जिला पंचायत चुनाव को लेकर अटकलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार देर रात जिला पंचायत चुनाव के आरक्षण की सूची जारी हुई. इसके बाद कांग्रेस ने सूची का विरोध करते हुए हरिद्वार के प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की. पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस ने सरकार पर मनमाने तरीके से परिसीमन और गलत आरक्षण सूची जारी करने का आरोप लगाया है.

हरिद्वार प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के प्रदेश संगठन महासचिव और जिला पंचायत चुनाव के जिला प्रभारी विजय सारस्वत ने कहा कि वह आरक्षण के खिलाफ नहीं है. लेकिन जिस तरह से जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर परिसीमन और सीटों का आरक्षण किया गया है, वह गलत है. लोकतंत्र के विरुद्ध है. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने सत्ता के दबाव में आकर यह खेल किया है जो कि हम होने नही देंगे. राज्यपाल को ज्ञापन देने से लेकर जरूरत पड़ने पर कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे.

हरिद्वार पंचायत आरक्षण सूची पर कांग्रेस ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के चार गांव आदर्श ग्राम योजना में शामिल, सांसद निशंक ने किया चयन

वहीं, पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि अधिकारियों पर गलत दबाव बनाकर आरक्षण किया है. नारसन ब्लॉक का उदाहरण देते उन्होंने बताया कि नाथू खेड़ी शत प्रतिशत एससी वार्ड है. बावजूद इसके ग्राम सभा को ओबीसी कर दिया गया. इसी तरह भनेड़ा टांडा ग्राम पंचायत में कोई भी एससी नहीं है. उस वार्ड को एससी बना दिया गया. भगवानपुर चंदनपुर बीडीसी वार्ड में एक भी एससी नहीं है. लेकिन आरक्षण सूची में वार्ड एससी कर दिया गया है. आरक्षण सूची में इस तरह की अनियमितताओं की भरमार है. इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है. दोषपूर्ण आरक्षण का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा.

वहीं, ज्वालापुर के विधायक रवि बहादुर ने भी परिसीमन और आरक्षण सूची को लेकर अनियमितताएं बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार दिशाहीन हो गई है. हारे हुए भाजपा के प्रत्याशी प्रशासन पर दबाव बनाकर उल्टा सीधा काम करा रहे हैं. पहले 1 साल चुनाव टालकर गलती की गई. अब गलत तरीके से परिसीमन और आरक्षण कराया जा रहा है. कांग्रेस का साफ कहना है कि जरूरत पड़ी तो हाईकोर्ट भी जाएंगे.

Last Updated : Jul 10, 2022, 11:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.