रुड़की: पीरान कलियर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. जिसके तहत चोरी हुए करीब एक दर्जन मोबाइलों फोन को बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 2 लाख बताई जा रही है. जिसके बाद मोबाइल उनके मालिकों को दे दिया गया. जिससे लोगों के चेहरे खिल उठे.
बता दें कि रुड़की के पिरान कलियर व आसपास क्षेत्र में गुम हुए मोबाइल फोन को कलियर पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसके बाद उन्हें उनके मालिकों को सौंप दिया गया. वहीं कलियर थाना पुलिस बाकी चोरी हुए मोबाइल की रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी हुई है.
पढे़ं: क्रिकेट एकेडमी लूट में पुलिस को मिले अहम सुराग, जल्द खुलासे का दावा
थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि सर्विलांस की मदद से मोबाइल बरामद कर उन्हें मालिकों को सौंपा गया. इस कार्रवाई में एसआई ग्रीसचंद्र, एसआई नीरज मेहरा, एचसीपी अहसान अली , अकबर अली , संजीव कुमार , विपेंद्र रावत और विनोद कुमार आदि शामिल रहे.