ETV Bharat / state

लक्सर: वोटर्स को लुभाने के लिए प्रत्याशी कर रहा था 'बिरियानी दावत', एफएसटी ने डाला खलल - FST Team action in laksar

लक्सर में एक प्रत्याशी की ओर से वोटरों को लुभाने के लिए बिरयानी दावत की व्यवस्था की गई थी, तभी एफएसटी टीम मौके पर पहुंच गई. इस दौरान करीब 200 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

FST Team action in laksar
लक्सर में बिरियानी पार्टी
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 2:07 PM IST

Updated : Feb 13, 2022, 3:00 PM IST

लक्सर: सुल्तानपुर में वोटरों को रिझाने के लिए बिरयानी परोसे जाने की सूचना पर एफएसटी टीम ने छापेमारी की. टीम ने वीडियोग्राफी कराकर करीब 200 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

वोटरों को लुभाने की कोशिश: बताया जा रहा है कि चुनावी दावत के लिए बिरयानी तैयार किए जाने की सूचना एफएसटी टीम मिली थी. वोटरों को लुभाने के लिए एक प्रत्याशी की ओर से बिरयानी बनवाई जा रही थी, तभी खलल पड़ गया. एफएसटी टीम ने पहुंचकर मौके की वीडियोग्राफी कराकर करीब दो सौ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा सुल्तानपुर में बिना अनुमति के एक प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा कर भीड़ एकत्रित करने के मामले में भी एफएसटी टीम की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है.

पढ़ें- अपने प्रदेश अध्यक्ष का नाम ही भूल गई प्रियंका गांधी, गणेश गोदियाल की जगह दिनेश कौड़ियाल के लिए मांग दिए वोट

पुलिस अधिकारी ने क्या कहा: कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों स्थानों पर मास्क और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था. आरोपितों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

लक्सर: सुल्तानपुर में वोटरों को रिझाने के लिए बिरयानी परोसे जाने की सूचना पर एफएसटी टीम ने छापेमारी की. टीम ने वीडियोग्राफी कराकर करीब 200 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

वोटरों को लुभाने की कोशिश: बताया जा रहा है कि चुनावी दावत के लिए बिरयानी तैयार किए जाने की सूचना एफएसटी टीम मिली थी. वोटरों को लुभाने के लिए एक प्रत्याशी की ओर से बिरयानी बनवाई जा रही थी, तभी खलल पड़ गया. एफएसटी टीम ने पहुंचकर मौके की वीडियोग्राफी कराकर करीब दो सौ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा सुल्तानपुर में बिना अनुमति के एक प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा कर भीड़ एकत्रित करने के मामले में भी एफएसटी टीम की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है.

पढ़ें- अपने प्रदेश अध्यक्ष का नाम ही भूल गई प्रियंका गांधी, गणेश गोदियाल की जगह दिनेश कौड़ियाल के लिए मांग दिए वोट

पुलिस अधिकारी ने क्या कहा: कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों स्थानों पर मास्क और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था. आरोपितों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

Last Updated : Feb 13, 2022, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.