लक्सर: सुल्तानपुर में वोटरों को रिझाने के लिए बिरयानी परोसे जाने की सूचना पर एफएसटी टीम ने छापेमारी की. टीम ने वीडियोग्राफी कराकर करीब 200 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
वोटरों को लुभाने की कोशिश: बताया जा रहा है कि चुनावी दावत के लिए बिरयानी तैयार किए जाने की सूचना एफएसटी टीम मिली थी. वोटरों को लुभाने के लिए एक प्रत्याशी की ओर से बिरयानी बनवाई जा रही थी, तभी खलल पड़ गया. एफएसटी टीम ने पहुंचकर मौके की वीडियोग्राफी कराकर करीब दो सौ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा सुल्तानपुर में बिना अनुमति के एक प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा कर भीड़ एकत्रित करने के मामले में भी एफएसटी टीम की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है.
पुलिस अधिकारी ने क्या कहा: कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों स्थानों पर मास्क और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था. आरोपितों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं.