रुड़की: सीएमओ सरोजिनी नैथानी ने भगवानपुर के सरकारी अस्पताल और मंगलौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीएमओ ने अस्पताल में देरी से आने वाले डॉक्टरों को जमकर फटकार लगाई. वहीं दोनों अस्पतालों में रैबीज के इंजेक्शन उपल्बध न होने के चलते सीएमओ ने जल्द हॉस्पिटल में इंजेक्शन उपलब्ध कराए के निर्देश दिए. साथ ही सीएमओ ने अस्पताल में मरीजों से भी बातचीत कर उनका हालचाल भी जाना.
सीएमओ सरोजिनी नैथानी ने बताया कि दो अस्पताल में निरीक्षण किया गया. जहां डॉक्टरों को समय पर आने की हिदायत दी है और देरी से आने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़े: पानी की कमी से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री ने दिया रेन वाटर हार्वेस्टिंग का संदेश
साथ ही बताया कि हरिद्वार में झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ पूरे जिले में 6 ब्लॉक स्तर पर कमेटी बनाकर कार्रवाई करेंगे.