लक्सर: शनिवार को सीएमओ ने लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. जहां उन्होंने अस्पताल में मौजूद व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया. साथ ही इस मौके पर सीएमओ ने मरीजों को बाहर से दवाई लिखे जाने पर संबंधित चिकित्सक को जमकर फटकार लगाई और उन्हें भविष्य में ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी.
इसे भी पढ़ेंः हैदराबाद एनकाउंटर को सायरा बानो ने बताया सही, कानून में बदलाव की मांग
वहीं, इस निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी अस्पताल में रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध ना होने पर नाराजगी जताते हुए चिकित्सा अधीक्षक को तत्काल इंजेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. साथ ही स्वास्थ्य केंद्र पर अभी तक टीकाकरण का कार्य शुरू न होने पर भी चिंता व्यक्त करते हुए उन्हें जल्द अस्पताल में टीकाकरण शुरू करने को कहा. वहीं, इस दौरान उन्होंने अस्पताल में इमरजेंसी सुवाधिओं को लेकर संबंधित डॉक्टरों को जमकर फटकार लगाई.
इस मौके पर सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने अस्पताल अधीक्षक को एक सप्ताह के भीतर सीएचसी में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा. वहीं, इस दौरान अस्पताल व चिकित्सकों एवं स्टाफ में अफरातफरी मची रही. सीएमओ ने कहा कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में कई खामियां पाई जिन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सभी डॉक्टरों को मरीजों को बाहर की दवाइयां न लिखने के लिए कहा गया है. क्योंकि अस्पाल में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां मौजूद है.