ETV Bharat / state

कृषि कानून के समर्थन में सीएम त्रिवेंद्र ने ट्रैक्टर रैली का वर्चुअली किया शुभारंभ, मौसम ने नहीं दिया साथ - कृषि कानून 2020 का विरोध

कृषि कानून 2020 के समर्थन में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्रैक्टर रैली को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाई. इस दौरान पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कृषि कानून
ट्रैक्टर रैली का करेंगे शुभारंभ
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 12:10 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 2:50 PM IST

हरिद्वार: कृषि कानून के समर्थन में आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार में विशाल ट्रैक्टर रैली का शुभारंभ करने वाले थे लेकिन खराब मौसम के कारण प्रोग्राम कैंसिल करना पड़ा. मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से ही ट्रैक्टर रैली को हरी झंडी दिखाई. वहीं, लाइव प्रोजेक्टर से ही सीएम ने किसानों को संबोधित किया. गौर हो कि यह ट्रैक्टर रैली ऋषिकुल मैदान से जटवाड़ा पुल तक निकाली जा रही है.

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा आज कृषि कानून 2020 के समर्थन में ऋषिकुल मैदान से एक विशाल ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया जा रहा है. रैली जटवाड़ा पुल ज्वालापुर पर जाकर समाप्त होगी. भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री और रैली के संयोजक योगेश चौहान ने बताया यह ट्रैक्टर रैली ऋषिकुल मैदान से प्रारंभ होकर चंद्राचार्य चौक, शंकर आश्रम, आर्य नगर चौक होते हुए जटवाड़ा पुल तक जाएगी.

ये भी पढ़ें: कोटद्वार में सेना भर्ती रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर, SDM ने दिए ये निर्देश

भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि इस कानून का विरोध केवल वे लोग कर रहे हैं, जिनकी राजनीतिक जमीन खत्म होती जा रही है और उसे जिंदा रखने के लिए ये लोग किसानों का सहारा ले रहे हैं. यह आंदोलन सभी विरोधी दलों द्वारा प्रायोजित है. जिसका देश के आम किसानों से कोई लेना देना नहीं है. इस किसान ट्रैक्टर रैली द्वारा कांग्रेस और अन्य विरोधी दलों के नेताओं के झूठ का पर्दाफाश किया जाएगा और कृषि कानून का समर्थन किया जाएगा.

हरिद्वार: कृषि कानून के समर्थन में आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार में विशाल ट्रैक्टर रैली का शुभारंभ करने वाले थे लेकिन खराब मौसम के कारण प्रोग्राम कैंसिल करना पड़ा. मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से ही ट्रैक्टर रैली को हरी झंडी दिखाई. वहीं, लाइव प्रोजेक्टर से ही सीएम ने किसानों को संबोधित किया. गौर हो कि यह ट्रैक्टर रैली ऋषिकुल मैदान से जटवाड़ा पुल तक निकाली जा रही है.

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा आज कृषि कानून 2020 के समर्थन में ऋषिकुल मैदान से एक विशाल ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया जा रहा है. रैली जटवाड़ा पुल ज्वालापुर पर जाकर समाप्त होगी. भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री और रैली के संयोजक योगेश चौहान ने बताया यह ट्रैक्टर रैली ऋषिकुल मैदान से प्रारंभ होकर चंद्राचार्य चौक, शंकर आश्रम, आर्य नगर चौक होते हुए जटवाड़ा पुल तक जाएगी.

ये भी पढ़ें: कोटद्वार में सेना भर्ती रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर, SDM ने दिए ये निर्देश

भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि इस कानून का विरोध केवल वे लोग कर रहे हैं, जिनकी राजनीतिक जमीन खत्म होती जा रही है और उसे जिंदा रखने के लिए ये लोग किसानों का सहारा ले रहे हैं. यह आंदोलन सभी विरोधी दलों द्वारा प्रायोजित है. जिसका देश के आम किसानों से कोई लेना देना नहीं है. इस किसान ट्रैक्टर रैली द्वारा कांग्रेस और अन्य विरोधी दलों के नेताओं के झूठ का पर्दाफाश किया जाएगा और कृषि कानून का समर्थन किया जाएगा.

Last Updated : Dec 16, 2020, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.