हरिद्वारः आगामी 11 अप्रैल को उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों जनता को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. इसी के तहत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शनिवार को हरिद्वार दौरे पर रहे. इस दौरान सीएम ने कई जगह जनसभाओं को संबोधित किया. जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को ज्वालापुर स्थित धीरवाली विजय संकल्प जैन सभा में पहुंचकर जनता को संबोधित करते हुए अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि उत्तराखंड की सभी पांचों लोकसभा सीटों में वो छह से ज्यादा सभाएं कर चुके हैं. सभी जगह पार्टी के अनुकूल माहौल जनता में देखने को मिल रहा है. इस बार मतदाता मुखर होकर अपनी राय स्पष्ट कर रहे हैं. साथ ही कहा कि जनता नरेंद्र मोदी को पसंद कर रही है और दोबारा मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाना चाहती है. वहीं, सीएम त्रिवेंद्र ने पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी के प्रचंड बहुमत से जीतने का दावा किया.
ये भी पढे़ंःभागीरथी नदी के तेज बहाव में बही 'मौत की पुलिया', घने जंगलों के बीच जान जोखिम में डाल कर रहे सफर
इस बार लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी अपनी-अपनी जीत की दावेदारी कर रही हैं. दोनों ही पार्टी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी मढ़ रहे हैं. ऐसे में जनता किसे चुनेगी ये देखने वाली बात होगी.