रुड़की: लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से एक उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल गुरुवार को रुड़की पहुंच रहे हैं. जहां नेहरू स्टेडियम में वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके लिए पूरे शहर में होर्डिंग और बैनर लगा दिये गये हैं. लेकिन हैरानी की बात है कि इन सब में प्रदेश के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की तस्वीर गायब है.
उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कल गुरुवार को रुड़की में एक जनसभा करने जा रहे हैं. जिसके लिए बीजेपी ने शहरभर में होर्डिंग और बैनर लगाए हैं. नरेन्द्र मोदी से लेकर रुड़की शहर के मंडल अध्यक्ष तक की फोटो बैनर में नजर आ रही है.
लेकिन इन होर्डिंग और बैनर से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का चेहरा गायब है. भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील साहनी ने बताया कि बैनर छापने वाले की गलती के कारण यह सब हुआ है.