हरिद्वार: बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल का आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए एक वीडियो सामने आने से उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इस वीडियो में विधायक ने समुदाय विशेष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हे उनके वोट की जरूरत नहीं है और न ही उनके घर का खाना खा सकता हूं. इस वीडियो के सामने आने के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने निंदा करते हुए उनके इस बयान को शर्मनाक बताया. साथ ही ऐसे बयान देने से किसी भी जनप्रतिनिधि को बचने की नसीहत दी.
बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल का हमेशा से ही विवादों से नाता रहा है. विधायक ने समुदाय विशेष के घर का खाना न खाने की बात कहते हुए कहा कि समुदाय विशेष के लोगों के दरवाजों पर नहीं जाऊंगा और न ही कोई समुदाय विशेष का व्यक्ति मेरी सभा और दरवाजे पर आए. बता दें कि विधायक ने कई विवादित बयान दिए हैं. बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल ने कुछ समय पहले भी सीपीयू की महिला दरोगा को थप्पड़ मारा था. इस मामले में विधायक की काफी किरकिरी भी हुई थी. रामलीला मंचन पर भी रावण का रोल करते हुए विधायक ने सीता को अपनी जान बताया था. इस मामले पर सोशल मीडिया पर विधायक राजकुमार ठुकराल को काफी खरी-खोटी सुनने को मिली थी. लेकिन, उसके बावजूद भी विधायक अपने बयानों से बाज नहीं आ रहे हैं और अब इस तरह के बयान देकर विधायक राजकुमार ठुकराल फिर से विवादों में घिर गए हैं
ये भी पढ़ें: विवादों के 'राजकुमार' का एक और वीडियो VIRAL, समुदाय विशेष के खिलाफ उगल रहे जहर
विधायक राजकुमार ठुकराल के इस बयान को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी शर्मनाक बताया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ये बहुत ही गलत बात है अगर कोई जिम्मेदार व्यक्ति इस तरह के बयान देता है तो ये बहुत ही निंदनीय है. मैं बाहर था और सीधा हरिद्वार आया हूं. इस तरह के अगर कोई बयान देते हैं तो ये बहुत ही आपत्तिजनक बात है. साथ ही ये बिल्कुल भी ठीक बात नहीं है.