रुड़की: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रुड़की दौरे पर रहेंगे. इसे लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी और एसएसपी हरिद्वार ने नेहरू स्टेडियम का निरीक्षण किया. उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री धामी कल रुड़की के सिविल अस्पताल में बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे.
बता दें आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहली बार रुड़की पहुंच रहे हैं. रुड़की पहुंचने के बाद सबसे पहले सीएम सिविल अस्पताल में बने ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे. उसके बाद वे नेहरू स्टेडियम में जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री क्षेत्र की अलग-अलग विधानसभा सीटों में होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास भी नेहरू स्टेडियम में ही करेंगे.
पढ़ें- धामी के नेतृत्व में बनेगी सरकार, उत्तराखंड में जीत को लेकर आश्वस्त सरदार आरपी सिंह
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले आज रुड़की के सिविल अस्पताल में बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट का सीएमओ एसके झा ने निरीक्षण किया. इस दौरान सीएमओ ने बताया कि सिविल अस्पताल में पांच सौ लीटर का ऑक्सीजन प्लांट चालू हो गया है. उन्होंने कहा इस क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट की काफी जरूरत महसूस हो रही थी. जिसके बाद यहां पर यह प्लांट लगा दिया गया है. इस प्लांट में हर मिनट में पांच सौ लीटर ऑक्सीजन तैयार की जा सकेगी.
पढ़ें- उत्तराखंड चुनाव के लिए बीजेपी की व्यूह रचना, नई टीम से साधेगी कई समीकरण
वहीं, मुख्यमंत्री के इसी दौरे को लेकर आज जिलाधिकारी और एसएसपी हरिद्वार ने नेहरू स्टेडियम का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया.