हरिद्वार: धर्मनगरी में बीजेपी द्वारा आयोजित विजय संकल्प यात्रा में लोगों का हुजूम देखकर सीएम पुष्कर सिंह धामी गदगद दिखे. इस दौरान ईटीवी भारत ने सीएम धामी से खास बातचीत की.
सीएम ने कहा कि विजय संकल्प यात्रा में शामिल हुए जनसमूह से यह निश्चित है कि उत्तराखंड में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. जिस तरह के विजन को लेकर हम चल रहे हैं, उसे उत्तराखंड की जनता पसंद कर रही है.
ये भी पढे़ं: जेपी नड्डा के कार्यक्रम में पहुंचे BJP समर्थक बोले- पीएम मोदी को सुनने आए हैं
बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरिद्वार पहुंच चुके हैं. हरिद्वार की पंचदीप पार्किंग में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जेपी नड्डा को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं.
नड्डा ने विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ कर दिया है. यह यात्रा हरिद्वार जिले की सभी विधानसभा सीटों में जाएगी. उसके बाद यात्रा गढ़वाल की अन्य विधानसभा सीटों में जाएगी.