ETV Bharat / state

हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर होगी पुष्प वर्षा, 7 फीट से ऊंची कांवड़ बैनः सीएम धामी - सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीसीआर हरिद्वार में समीक्षा बैठक की

कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीसीआर हरिद्वार में समीक्षा बैठक की. बैठक में पर्यटन मंत्री व हरिद्वार जिला प्रभारी सतपाल महाराज के अलावा पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे. सीएम धामी ने कहा कि पुष्प वर्षा के साथ कांवड़ियों का स्वागत किया जाएगा. साथ ही 7 फीट से ऊंची कांवड़ पर पांबदी लगाई गई है.

Flowers will rain on Kanwariyas
कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा होगी
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 6:29 PM IST

Updated : Jul 8, 2022, 8:16 PM IST

हरिद्वारः उत्तराखंड में आगामी 14 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद यात्रा की तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चारधाम यात्रा की तरह ही कांवड़ यात्रा को भी सकुशल संपन्न में जुटे हुए हैं. इसी के तहत उन्होंने आज (शुक्रवार) हरिद्वार सीसीआर में कांवड़ यात्रा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान बैठक में हरिद्वार जिला प्रभारी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद रहे.

कांवड़ियों पर होगी फूलों की वर्षाः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि कांवड़ यात्रा के प्रारंभ में पुष्प वर्षा होगी. सभी कांवड़ियों का स्वागत किया जाएगा. सबसे आग्रह है कि प्रेम और सद्भाव का परिचय देते हुए कांवड़ यात्रा को नशा मुक्त रखें और नशे से दूर रहें. इसके अलावा उन्होंने जगह-जगह स्ट्रीट लाइट लगाने, कूड़ा संग्रह, शौचालय की व्यवस्था करने के उचित निर्देश दिए हैं.

हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर होगी पुष्प वर्षा.
ये भी पढ़ेंः
चारधाम यात्रा के बाद कांवड़ मेले का होगा भव्य आयोजन, टूटेगा कुंभ का रिकॉर्ड!

7 फीट से ऊंची नहीं होगी कांवड़ः मुख्यमंत्री धामी के मुताबिक, इस बाद कांवड़ यात्रा में 7 फीट से ऊंची कांवड़ ले जाने की अनुमति नहीं होगी. इसके साथ ही स्पिकर की 40 से 60 डेसिबल से ज्यादा आवाज नहीं होनी चाहिए. सीएम धामी ने कहा कि जैसे चारधाम यात्रा के तहर ही कांवड़ यात्रा भी ऐतिहासिक है. कोरोना के दो साल बाद कांवड़ यात्रा संचालित की जा रही है. इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने तमाम अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं कि चारधाम यात्रा की तरह ही इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ हरिद्वार और ऋषिकेश में उमड़ने वाली है. लिहाजा, तैयारियों को तेजी से किया जाए. इतना ही नहीं चारधाम यात्रा में गच्चा खा चुकी सरकार कांवड़ यात्रा में कोई परेशानी न हो, इसके लिए भी प्लान तैयार कर रही है. खुद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी कह रहे हैं कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि चारधाम यात्रा में इस बार श्रद्धालु अधिक आ गए थे और कांवड़ यात्रा भी इस बार चुनौती पूर्ण हो सकती है, क्योंकि यात्रा 2 साल बाद होने जा रही है. बावजूद इसके राज्य सरकार सभी शिव भक्तों के स्वागत के लिए पलक पावड़े बिछाए हुए हैं.

ट्रैफिक प्लान तैयारः पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि कांवड़ यात्रा के सफल संचालन के लिए पुलिस विभाग भी तैनात है. उन्होंने कहा कि 2 साल शुरू होने जा रहे कांवड़ यात्रा में ज्यादा भीड़ आने की संभावना है. यूपी उत्तराखंड के बॉर्डर पर यातायात प्लान तैयार कर लिया गया है. उन्होंने कांवड़ियों से अपनी यात्रा श्रद्धाभाव व आस्था के साथ संचालित करने के लिए कहा है. उन्होंने बताया कि हरिद्वार देहरादून से आने वाली भीड़ के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में कांवड़ मेले को लेकर इंटरस्टेट बैठक, 4 करोड़ कांवड़ियों के आने की उम्मीद

शरारती तत्व को रोकने के लिए इंटेलिजेंस पर फोकसः कांवड़ यात्रा इस बार जितना भव्य होने जा रही है, उतनी बड़ी तैयारियां पुलिस प्रशासन भी कर रहा है. उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार (Uttarakhand DGP Ashok Kumar) की मानें तो इस बार यात्रा भव्य होगी. लिहाजा, तैयारियां भी सुरक्षा के दृष्टि से पुख्ता की गई है. तमाम राज्यों की खुफिया एजेंसियों से तालमेल बिठाकर काम किया जा रहा है, ताकि किसी तरह की कोई भी गड़बड़ी न फैलाई जा सके.

इसके साथ ही पुलिस भीड़ में असामाजिक तत्वों को भी खोजने का काम करेगी, जो यहां पर आकर भक्ति के नाम पर उत्पात मचाते हैं. ऐसे में पूरे क्षेत्रों में लगभग 50 से अधिक ड्रोन कैमरे लगाए जाएंगे. इसके साथ ही सिविल पुलिस के जवान तो रहेंगे ही साथ ही भक्तों के यानी कांवड़ियों के भेष में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी की तैनाती भी की जाएगी. पुलिस प्रशासन का मानना है कि इस बार की भीड़ को सकुशल उनके शिवालयों और राज्यों तक भेजना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है.

हरिद्वारः उत्तराखंड में आगामी 14 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद यात्रा की तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चारधाम यात्रा की तरह ही कांवड़ यात्रा को भी सकुशल संपन्न में जुटे हुए हैं. इसी के तहत उन्होंने आज (शुक्रवार) हरिद्वार सीसीआर में कांवड़ यात्रा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान बैठक में हरिद्वार जिला प्रभारी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद रहे.

कांवड़ियों पर होगी फूलों की वर्षाः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि कांवड़ यात्रा के प्रारंभ में पुष्प वर्षा होगी. सभी कांवड़ियों का स्वागत किया जाएगा. सबसे आग्रह है कि प्रेम और सद्भाव का परिचय देते हुए कांवड़ यात्रा को नशा मुक्त रखें और नशे से दूर रहें. इसके अलावा उन्होंने जगह-जगह स्ट्रीट लाइट लगाने, कूड़ा संग्रह, शौचालय की व्यवस्था करने के उचित निर्देश दिए हैं.

हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर होगी पुष्प वर्षा.
ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा के बाद कांवड़ मेले का होगा भव्य आयोजन, टूटेगा कुंभ का रिकॉर्ड!

7 फीट से ऊंची नहीं होगी कांवड़ः मुख्यमंत्री धामी के मुताबिक, इस बाद कांवड़ यात्रा में 7 फीट से ऊंची कांवड़ ले जाने की अनुमति नहीं होगी. इसके साथ ही स्पिकर की 40 से 60 डेसिबल से ज्यादा आवाज नहीं होनी चाहिए. सीएम धामी ने कहा कि जैसे चारधाम यात्रा के तहर ही कांवड़ यात्रा भी ऐतिहासिक है. कोरोना के दो साल बाद कांवड़ यात्रा संचालित की जा रही है. इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने तमाम अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं कि चारधाम यात्रा की तरह ही इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ हरिद्वार और ऋषिकेश में उमड़ने वाली है. लिहाजा, तैयारियों को तेजी से किया जाए. इतना ही नहीं चारधाम यात्रा में गच्चा खा चुकी सरकार कांवड़ यात्रा में कोई परेशानी न हो, इसके लिए भी प्लान तैयार कर रही है. खुद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी कह रहे हैं कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि चारधाम यात्रा में इस बार श्रद्धालु अधिक आ गए थे और कांवड़ यात्रा भी इस बार चुनौती पूर्ण हो सकती है, क्योंकि यात्रा 2 साल बाद होने जा रही है. बावजूद इसके राज्य सरकार सभी शिव भक्तों के स्वागत के लिए पलक पावड़े बिछाए हुए हैं.

ट्रैफिक प्लान तैयारः पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि कांवड़ यात्रा के सफल संचालन के लिए पुलिस विभाग भी तैनात है. उन्होंने कहा कि 2 साल शुरू होने जा रहे कांवड़ यात्रा में ज्यादा भीड़ आने की संभावना है. यूपी उत्तराखंड के बॉर्डर पर यातायात प्लान तैयार कर लिया गया है. उन्होंने कांवड़ियों से अपनी यात्रा श्रद्धाभाव व आस्था के साथ संचालित करने के लिए कहा है. उन्होंने बताया कि हरिद्वार देहरादून से आने वाली भीड़ के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में कांवड़ मेले को लेकर इंटरस्टेट बैठक, 4 करोड़ कांवड़ियों के आने की उम्मीद

शरारती तत्व को रोकने के लिए इंटेलिजेंस पर फोकसः कांवड़ यात्रा इस बार जितना भव्य होने जा रही है, उतनी बड़ी तैयारियां पुलिस प्रशासन भी कर रहा है. उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार (Uttarakhand DGP Ashok Kumar) की मानें तो इस बार यात्रा भव्य होगी. लिहाजा, तैयारियां भी सुरक्षा के दृष्टि से पुख्ता की गई है. तमाम राज्यों की खुफिया एजेंसियों से तालमेल बिठाकर काम किया जा रहा है, ताकि किसी तरह की कोई भी गड़बड़ी न फैलाई जा सके.

इसके साथ ही पुलिस भीड़ में असामाजिक तत्वों को भी खोजने का काम करेगी, जो यहां पर आकर भक्ति के नाम पर उत्पात मचाते हैं. ऐसे में पूरे क्षेत्रों में लगभग 50 से अधिक ड्रोन कैमरे लगाए जाएंगे. इसके साथ ही सिविल पुलिस के जवान तो रहेंगे ही साथ ही भक्तों के यानी कांवड़ियों के भेष में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी की तैनाती भी की जाएगी. पुलिस प्रशासन का मानना है कि इस बार की भीड़ को सकुशल उनके शिवालयों और राज्यों तक भेजना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है.

Last Updated : Jul 8, 2022, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.