हरिद्वारः विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. इसी तर्ज पर हरिद्वार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोड शो किया. इसके बाद सीएम धामी ने हरिद्वार ग्रामीण स्थित शाहपुर गांव में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों की कार्यशाला में शिरकत की. कार्यशाला में बड़ी संख्या में महिलाएं व जिले के सभी बीजेपी विधायक मौजूद रहे. इस दौरान कई महिला समूहों को प्रोत्साहन राशि के चेक भी बांटे गए.
मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में रोड शो करते हुए जिला सहकारिता समूह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. कार्यक्रम का आयोजन गांव शाहपुर शीतलखेड़ा में आयोजित किया गया. जहां जिले भर में चल रही स्वयं सहायता समूहों की हजारों महिलाएं भी पहुंची थीं. सीएम ने सबसे पहले सहकारिता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और उसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया.
मीडिया से बात करते हुए सीएम धामी ने कहा कि जब से उन्होंने अपना पद संभाला है, उन्हें लगातार जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. वे लगातार लोगों के बीच जाकर संवाद कर रहे हैं. उनकी सरकार सरलीकरण, समाधान और विस्तारीकरण के फॉर्मूले पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि समाज द्वारा लोगों की समस्याओं का समाधान किए जाने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में AAP को लगा तगड़ा झटका, 29 पदाधिकारियों समेत 75 ने ज्वाइन की BJP
सीएम धामी ने कहा कि सभी बहनें जो स्वयं सहायता समूह से जुड़कर स्वरोजगार चलाती हैं, कोरोना काल के कारण उन्हें भी काफी नुकसान हुआ है. उनके द्वारा बहुत से प्रोडक्ट बाजार में आने से पहले ही खराब हो गए हैं. उनकी भरपाई के लिए सरकार द्वारा 119 करोड़ रुपए का राहत पैकेज दिया गया है. वे आज अपनी बहनों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके बीच आए हैं.