हरिद्वार/रुड़की: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को हरिद्वार के एक दिवसीय दौरे पर रहे. सीएम धामी ने हरिद्वार के वसोचन्दपुर गांव में कृष्णायन गौशाला द्वारा आयोजित गोपाष्टमी कार्यक्रम में शिरकत की. इसके बाद सीएम धामी ने ज्वालापुर विधानसभा के मानुबांस गांव में आयोजित किसान मेले में भी भाग लिया. इस दौरान उन्होंने ज्वालापुर विधानसभा में लगभग 100 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास भी किया. इसके बाद उन्होंने एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद समेत बड़ी संख्या में लोग भी शामिल हुए.
इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है, देश की उन्नति में किसानों का बहुत बड़ा योगदान है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि राज्य स्थापित दिवस को उनकी सरकार द्वारा एक महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इसलिए उनके द्वारा लगातार जनसुनवाई, जनसभाएं और जनसंवाद के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है और उनका निवारण भी किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मानूबांस, हरिद्वार में "रबी कृषक महोत्सव -2021" के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया. मुख्यमंत्री ने किसानों को बीज, उर्वरक आदि की जानकारी देने के लिए लगाए गए विभागीय स्टॉलों का अवलोकन भी किया. इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने लाभार्थी कृषकों को चेक एवं प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए.
सीएम ने इस अवसर पर घोषणा की कि हरिपुर टोंगिया को राजस्व ग्राम बनाया जायेगा. ग्राम टांडा हसन में नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा. ग्राम रिठौरा में नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा. लालवाला दाबूबांस में पुल निर्माण किया जायेगा. बुग्गावाला में डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगी. मानूबांस में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की जायेगी. ग्राम इब्राहिमपुर मसाई में इंटर कॉलेज की स्थापना की जायेगी. बुग्गावाला में विकासखण्ड की स्थापना के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा.
पढ़ें- विजय शंखनाद रैली में हरीश रावत की हुंकार, बोले- अबकी बार-भाजपा तड़ीपार
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड को हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में केन्द्र सरकार से राज्य को पूरा सहयोग मिल रहा है. समाज के हर वर्गों को ध्यान में रखकर जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. राज्य के लिए विशेष योगदान देने वाले महानुभावों को उत्तराखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है. हम सम्मानित करने के लिए कोई राजनीति नहीं करते जिसका उदाहरण स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी हैं, जिनको मरणोपरांत उत्तराखण्ड गौरव सम्मान से नवाजा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2025 तक उत्तराखंड के लिए जो विजन दिया है, उस दिशा में सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है. सरकार द्वारा हर क्षेत्र में लोगों को राहत देने का कार्य किया जा रहा है. युवा, महिला सशक्तिकरण, पर्वतीय क्षेत्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए योजनाएं आगे बढ़ाई जा रही हैं. मेडिकल छात्रों के शुल्क में बड़ी कटौती की गई है.
विभिन्न विभागों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया गतिमान है. कोविड के दृष्टिगत राज्य में प्रतियोगी परिक्षाओं में आवेदन के लिए आयु सीमा में एक साल की छूट दी गई है एवं आवेदन शुल्क भी नहीं लिया जा रहा है. राज्य में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए नई खेल नीति लाई जा रही है.
पढ़ें- CM धामी का पिथौरागढ़ दौरा कल, शरदोत्सव का करेंगे शुभारंभ, ये रहा पूरा कार्यक्रम
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि युवा राज्य के युवा मुख्यमंत्री उत्साह और उमंग के साथ प्रदेश के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं. निश्चित रुप से धामी सरकार के कार्यों से पूरे प्रदेश की जनता लाभान्वित हो रही है. केंद्र में मोदी सरकार किसानों की आर्थिकी को मजबूत कर रही है और किसान सम्मान निधि के माध्यम से पूरे देश के किसानों को सहायता मिल रही है.
विधायकों के समर्थक आपस में भिड़े: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम में भाजपा विधायक सुरेश राठौर और देवेंद्र प्रधान के समर्थकों में जमकर लात घूंसे चले. पुलिस ने बमुश्किल उन्हें शांत कराते हुए व्यवस्था संभाली. वहीं, कार्यक्रम में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर पुलिस ने देवेंद्र प्रधान के दो समर्थकों को हिरासत में ले लिया है.
दरअसल, पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के ओएसडी रहे देवेंद्र प्रधान ज्वालापुर सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. बुधवार को मुख्यमंत्री के स्वागत के होर्डिंग बैनर हटवाने पर देवेंद्र प्रधान समर्थकों ने विधायक सुरेश राठौर पर अपनी भड़ास निकाली थी. पुलिस से भी उनकी नोकझोंक हुई थी. मानूबास में सीएम पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम के दौरान दोनों के समर्थक भिड़ गए. दोनों तरफ से नारेबाजी होने पर लात घूंसे चल गए. पुलिस ने बमुश्किल स्थिति को संभाला. विधायक समर्थकों का आरोप था कि देवेंद्र समर्थक सुरेश राठौर के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी कर रहे हैं.
वहीं, देवेंद्र समर्थकों ने विधायक राठौर पर पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर होर्डिंग हटवाने का आरोप लगाया. दूसरी तरफ कार्यक्रम में ड्रोन उड़ाने पर पुलिस ने देवेंद्र प्रधान के दो समर्थकों को हिरासत में ले लिया. एसएसपी ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.