लक्सर: पंचलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थित पश्चिमी गंगा घाट एक पौराणिक घाट के तौर पर पहचान रखता है. लेकिन लंबे समय से गंगा घाट पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिसे देखते हुए शनिवार को पश्चिमी गंगा घाट पर सफाई अभियान चलाया गया. इस मौके पर लक्सर विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, एसडीएम समेत ग्राम प्रधानों ने भी इस सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
एसडीएम पूर्ण सिंह राणा ने बताया कि पंचलेश्वर महादेव मंदिर के पास पश्चिमी गंगा घाट एक पौराणिक घाट है. उन्होंने कहा कि ऐसी मान्यता है कि पांडवों के वंशजों द्वारा यहां समाधि ली गई थी. इस सफाई अभियान को लक्सर विधायक के साथ ही प्रशासन और ग्राम प्रधानों के सहयोग से शुरू किया गया, जल्द इस घाट का सौन्दर्यकरण भी किया जाएगा.
महाकुंभ के दौरान देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंचलेश्वर घाट एक विशेष महत्व रखता है. पूरे भारतवर्ष में मात्र यही एक ऐसी जगह है, जहां पर गंगा पूरब से पश्चिम की ओर बहती है. इस मौके पर लक्सर विधायक संजय गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष और ग्राम प्रधानों ने भी घाट की सफाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
ये भी पढ़े: डोईवाला: बकाया भुगतान की मांग को लेकर गन्ना किसानों ने किया प्रदर्शन
वहीं इस अभियान में शामिल सीमेंट के जीएम आलोक मुरलिया ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमें इस स्वच्छता अभियान से जुड़ने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि पंचलेश्वर महादेव की महत्ता लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है, जिससे श्रद्धालु गौरवान्वित महसूस कर सकेंगे.