हरिद्वार: जल शक्ति मंत्रालय और नमामि गंगे के तत्वावधान में शनिवार को हरिद्वार चंडीघाट पर देवप्रयाग से गंगासागर तक राफ्टिंग टीम रवाना की गई. इस टीम को शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. टीम गंगा के किनारे लगभग 34 पड़ावों पर गंगा की स्वच्छता के लिए लोगों को जागरुक करेगी. साथ ही वैज्ञानिक दल गंगा जल की जैव विवधता की सूक्ष्मता से अध्ययन करेगा. इस अभियान का नेतृत्व वायु सेना के विंग कमांडर परमवीर सिंह कर रहे हैं. अभियान में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की बेटी सुहासिनी शेखावत भी शामिल हैं.
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य देवप्रयाग से गंगासागर तक जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को जागरुक करना है. नमामि गंगे और जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से इस यात्रा का शुभारंभ किया गया है. इस यात्रा का उद्देश्य पूरे देश और विश्व में पतित पावनी मां गंगा के प्रति श्रद्धा रखने वाले लोगों को संदेश देना है कि कैसे गंगा को स्वच्छ किया जाए.
ये भी पढ़ें: 'रोड नहीं तो वोट नहीं' पर अडिग रहे ग्रामीण, नहीं किया मताधिकार का प्रयोग
यात्रा का नेतृत्व कर रहे विंग कमांडर परमजीत सिंह ने बताया कि टीम राफ्टिंग के जरिए देवप्रयाग से गंगासागर तक पहुंचेगी. इस यात्रा में जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत स्वयं देवप्रयाग से ऋषिकेश तक आए हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल संरक्षण को लेकर मुहिम की शुरुआत की है. इस मुहिम को राफ्टिंग के माध्यम से आगे बढ़ाएंगे और मां गंगा को साफ रखने का लोगों को संकल्प दिलाएंगे. इस राफ्टिंग यात्रा में जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बेटी सुहासिनी शेखावत भी शामिल हैं.
जल शक्ति मंत्रालय के सौजन्य से सेना के विभिन्न अंगों के अधिकारी सीएसआई, आर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टॉक्सिकोलॉजी रिसर्च और भारतीय वन्य जीव संस्थान के वैज्ञानिकों की एक टीम भी इस यात्रा में गंगासागर तक राफ्टिंग एक्सपेडिशन करेगी. राफ्टिंग अभियान में विभिन्न पड़ावों के गंगा किनारे रहने वाले लोगों को गंगा की अविरलता और निर्मलता के प्रति जागरुक और स्वच्छ रखने का सन्देश देने का कार्य किया जाएगा.