हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में एक युवक पर वाल्मीकि बस्ती के लोगों ने एक लड़की से छेड़छाड़ का आरोप लगाया और लाठी-डंडों से लैस होकर मोहल्ला पांवधोई पहुंच गए. इस दौरान इन वाल्मीकि बस्ती के लोगों ने मोहल्ले के कई दुकानों में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. वहीं, स्थानीय लोग भी लाठी-डंडे लेकर हमलावरों को दौड़ाया और 5 लड़कों को घेर कर जमकर पिटाई की.
इस दौरान पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर कर भाग खड़े हुए. मोहल्ले में हुए अचानक हमले को देखकर स्थानीय लोग भी लाठी-डंडे लेकर घरों से बाहर आ गए और लड़कों को दौड़ा दिया. इस दौरान पांवधोई मोहल्ले के लोगों ने वाल्मीकि बस्ती के 5 लड़कों को घेर लिया और जमकर धुनाई कर दी.
ये भी पढ़ें: Haridwar Pathologist Murder: कार्तिक के विश्वपात्र कर्मचारी ही निकले हत्यारे, फिरौती मांगने से पहले की हत्या
सूचना पर कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद कई थानों की पुलिस भी क्षेत्र में पहुंच गई. पुलिस के पहुंचते ही सभी हमलावर मौके से फरार हो गए. वहीं, हमले की दहशत से सभी दुकानदार दुकान बंद कर चले गए. भारी संख्या में पुलिस बल इलाके में तैनात किया गया है.
कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया कि फिलहाल इलाके में शांति है. पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस झगड़े के असली कारण का भी पता लगाने में लग गई है.