हरिद्वार: हरिद्वार में जूना अखाड़ा, आह्वान अखाड़ा तथा अग्नि अखाड़ा की ओर से कुंभ मेला 2021 के लिए 25 जनवरी को होने वाली धर्म-ध्वजा का नगर प्रवेश कार्यक्रम फिलहाल स्थगित हो गया है. धर्म-ध्वजा के नगर प्रवेश की नई तिथि की घोषणा जल्दी ही की जाएगी.
यह जानकारी श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि ने देते हुए बताया कि कुंभ मेले की तैयारियों को अन्तिम रूप देने का कार्य जोरों से जारी है. अखाड़े में जारी तैयारियों में विलंब के कारण फिलहाल 25 जनवरी को होने वाली धर्म-ध्वजा के नगर प्रवेश कार्यक्रम स्थगित हो गए हैं. जल्दी ही नई तिथियों की घोषणा अखाड़े के संतों के साथ विचार-विमर्श के बाद घोषित कर दी जाएगी. वहीं हरिद्वार में होने कुंभ मेले को लेकर अखाड़े की ओर से तैयारियां तेजी से की जा रही हैं. विश्वव्यापी महामारी के कारण इस बार कुंभ मेले की तैयारियां प्रभावित हुई हैं.
ये भी पढ़ेंः सचिवालय में मीडिया और फरियादियों की एंट्री पर लगा प्रतिबंध हटा
श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने कहा कि जूना अखाड़ा, आह्वान अखाड़ा तथा अग्नि अखाड़ा तीनों एक साथ शाही स्नान करते हैं और इन तीनों की धर्मध्वजा और छावनी जूना अखाड़े के परिसर में ही स्थापित होती है. जल्दी ही धर्म-ध्वजा के नगर प्रवेश की नई तिथि घोषित की जाएगी.