रुड़की: 22 नवंबर को रुड़की नगर निगम के चुनाव होने हैं. जिसके लिए जेल में बंद कुख्यात अपराधी चीनू पंडित ने भी मेयर पद के लिए दावेदारी की इच्छा जताई है. चीनू पंडित ने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए एक दिन का पैरोल मांगा है. आज शनिवार को नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख है.
बता दें कि नगर निगम चुनाव लड़ने के लिए रुड़की जेल में बंद कुख्यात चीनू पंडित भी सक्रिय हो गया है. चीनू के परिवार वालों ने हाल ही में चीनू के नाम से मेयर पद के लिए नामांकन पत्र खरीदा था. बता दें कि नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अब केवल आज यानी शनिवार का दिन ही बचा है. वहीं चीनू ने भी नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए एक दिन का पैरोल मांगा है. इस संबंध में डीएम दीपेंद्र चौधरी ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. वहीं, चीनू के पैरोल को लेकर फिलहाल असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
पढे़ं- शीतकाल के लिए ट्रैकिंग शुरू करने जा रहा GMVN, ऑनलाइन मिलेगी जानकारी
वहीं एसपी देहात नवनीत सिंह ने बताया कि पैरोल के लिए गंगनहर पुलिस को रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं आज सुबह तक उनके पास अबतक रिपोर्ट नहीं पहुंची है. बताया जा रहा है कि चीनू पंडित की पैरोल न मिल सके इसके लिए रिपोर्ट तैयार कर डीएम को भेजी जाएगी.