ETV Bharat / state

CM धामी ने 1100 साल पुरानी 'छड़ी यात्रा' का किया शुभारंभ, चारधाम के लिए हुई रवाना - flagged off Chadi Yatra from Haridwar

मुख्यमंत्री ने हरिद्वार से छड़ी यात्रा को रवाना (Chief Minister flagged off Chadi Yatra) किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में संत मौजूद रहे. छड़ी यात्रा हरिद्वार से शुरू होकर यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ, तुंगनाथ और अन्य उत्तराखंड के सभी तीर्थों की यात्रा करते हुए 40 दिन बाद वापस हरिद्वार पहुंचेगी

Chief Minister flagged off Chadi Yatra
हरिद्वार से शुरू हई छड़ी यात्रा,
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 3:07 PM IST

हरिद्वार: दशनामी छड़ी को आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माया देवी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के बाद चारधाम और उत्तराखंड के अन्य मठ मंदिरों की यात्रा के लिए रवाना किया. दशनामी छड़ी की पूजा के मौके पर जूना अखाड़ा के संरक्षक महंत हरी गिरि और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री तथा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी समेत बड़ी संख्या में संत उपस्थित रहे.

बता दें दशनामी छड़ी यात्रा हरिद्वार से शुरू होकर यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ, तुंगनाथ और अन्य उत्तराखंड के सभी तीर्थों की यात्रा करते हुए 40 दिन बाद वापस हरिद्वार पहुंचेगी. प्राचीन समय से यह छड़ी यात्रा बागेश्वर से निकाली जाती थी. दो साल पहले जूना अखाड़े के प्रमुख हरि गिरि ने मुख्यमंत्री से इस प्राचीन छड़ी यात्रा को दोबारा शुरू करने की अनुमति मांगी थी. इसके बाद प्राचीन छड़ी यात्रा को हरिद्वार लाकर स्थापित कर दी गई.

CM धामी ने 1100 साल पुरानी 'छड़ी यात्रा' का किया शुभारंभ.

पढ़ें- उत्तरकाशी एवलॉन्च: 29 में से 27 शवों को किया रेस्क्यू, 10 शव मातली हेलीपैड लाए गए

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा छड़ी की परंपरा बहुत लंबे समय से चल रही है. छड़ी यात्रा यहां से प्रारंभ होकर पूरे उत्तराखंड का भ्रमण करेगी. पूरे उत्तराखंड में जाएगी. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि छड़ी यात्रा के माध्यम से पूरे उत्तराखंड से पलायन रुके, उत्तराखंड से बेरोजगारी दूर हो और समस्त प्रकार की आने वाली विध्न और बाधाएं दूर हो. हमारे यहां आने वाली आपदाएं और विपदाएं समाप्त हो. उत्तराखंड खुशहाल राज्य बने. छड़ी यात्रा निश्चित रूप से इस दिशा में बहुत सकारात्मक संदेश पूरे उत्तराखंड में देगी.

हरिद्वार: दशनामी छड़ी को आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माया देवी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के बाद चारधाम और उत्तराखंड के अन्य मठ मंदिरों की यात्रा के लिए रवाना किया. दशनामी छड़ी की पूजा के मौके पर जूना अखाड़ा के संरक्षक महंत हरी गिरि और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री तथा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी समेत बड़ी संख्या में संत उपस्थित रहे.

बता दें दशनामी छड़ी यात्रा हरिद्वार से शुरू होकर यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ, तुंगनाथ और अन्य उत्तराखंड के सभी तीर्थों की यात्रा करते हुए 40 दिन बाद वापस हरिद्वार पहुंचेगी. प्राचीन समय से यह छड़ी यात्रा बागेश्वर से निकाली जाती थी. दो साल पहले जूना अखाड़े के प्रमुख हरि गिरि ने मुख्यमंत्री से इस प्राचीन छड़ी यात्रा को दोबारा शुरू करने की अनुमति मांगी थी. इसके बाद प्राचीन छड़ी यात्रा को हरिद्वार लाकर स्थापित कर दी गई.

CM धामी ने 1100 साल पुरानी 'छड़ी यात्रा' का किया शुभारंभ.

पढ़ें- उत्तरकाशी एवलॉन्च: 29 में से 27 शवों को किया रेस्क्यू, 10 शव मातली हेलीपैड लाए गए

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा छड़ी की परंपरा बहुत लंबे समय से चल रही है. छड़ी यात्रा यहां से प्रारंभ होकर पूरे उत्तराखंड का भ्रमण करेगी. पूरे उत्तराखंड में जाएगी. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि छड़ी यात्रा के माध्यम से पूरे उत्तराखंड से पलायन रुके, उत्तराखंड से बेरोजगारी दूर हो और समस्त प्रकार की आने वाली विध्न और बाधाएं दूर हो. हमारे यहां आने वाली आपदाएं और विपदाएं समाप्त हो. उत्तराखंड खुशहाल राज्य बने. छड़ी यात्रा निश्चित रूप से इस दिशा में बहुत सकारात्मक संदेश पूरे उत्तराखंड में देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.