लक्सर: दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. नौकरी नहीं मिलने पर पीड़ित युवक ने आरोपी से जब अपने पैसे वापस मांगे तो उसने पैसे नहीं लौटाए, जिस पर पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
मंगलौर कोतवाली के क्षेत्र के लंढ़ौरा निवासी कासिम ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक साल पहले लक्सर गांव के युवक से उसका परिचय हुआ था. उसने उससे कहा कि उसकी दुबई में अच्छी जान पहचान है. अगर यदि वह चाहे तो उसकी दुबई में नौकरी लगवा सकता है. इसके लिए उसे डेढ़ लाख रुपए खर्च करने होंगे, जिस पर उसने नवंबर 2021 में उसे एक लाख रुपये दिए.
इसके बाद जनवरी 2022 में युवक उसे लेकर दुबई गया, वहां दो दिन बाद एक मॉल में नौकरी पक्की होने की बात कहकर वह भारत लौट आया. लेकिन कई दिन बाद भी उसे नौकरी नहीं मिली. कासिम ने अपने घर बताया तो उसके पिता दुबई भेजने वाले युवक से मिले, जिस पर युवक ने बकाया बकाया पचास हजार रुपये देने को कहा. कासिम की पिता ने पचास हजार रुपये युवक को दे दिए लेकिन इसके बाद भी कासिम को काम नहीं मिला.
पढ़ें- उत्तरकाशी हादसे के बाद कहां थे 'सरकार', एक हजार KM दूर से घटनास्थल पहुंचे CM शिवराज
जानकारी करने पर पता चला कि आरोपी युवक ने कासिम को एक महीने के टूरिस्ट वीजा पर दुबई भेजा था, जबकि वहां काम करने के लिए वर्किंग वीजा आवश्यक है. उधर, कासिम के टूरिस्ट वीजा की समय सीमा खत्म होने को हुई तो कासिम किसी तरह घर लौट आया. घर लौटकर कासिम ने युवक से पैसे मांगे तो उसने मारपीट कर धमकी दी. कोतवाली एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.