ETV Bharat / state

चारों धामों का भ्रमण कर हरिद्वार पहुंची छड़ी यात्रा - हरिद्वार न्यूज

जूना अखाड़े के साधु-संतों द्वारा पिछले 1100 सालों से छड़ी यात्रा निकाली जा रही थी, लेकिन बीते 70 सालों से ये छड़ी यात्रा बंद पड़ी थी. यात्रा बीती 12 अक्टूबर 2019 को दोबारा शुरू किया गया है.

हरिद्वार
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 11:33 PM IST

Updated : Nov 5, 2019, 11:54 PM IST

हरिद्वार: श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े की पहल पर 70 साल बाद दोबार शुरू हुई पौराणिक छड़ी यात्रा 22 दिन बाद हरिद्वार पहुंची. हरिद्वार पहुंचने के साथ ही यात्रा का समापन हो गया. हरिद्वार पहुंचने पर छड़ी यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी, एसडीएम कुसुम चौहान, हरिद्वार पुलिस कप्तान सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, सीओ सिटी अभय कुमार सिंह के साथ तमाम अधिकारीगण और स्थानीय लोग मौजूद रहे.

पढ़ें- 70 साल बाद शुरू हुई चारधाम छड़ी यात्रा, 1100 साल से चल रही ये अनूठी परपंरा

बता दें जूना अखाड़े के साधु-संतों द्वारा पिछले 1100 सालों से छड़ी यात्रा निकाली जा रही थी, लेकिन बीते 70 सालों से किसी कारणवश छड़ी यात्रा नहीं निकाली जा रही थी. एक तरीके से ये यात्रा पूरी तरह बंद हो गई थी, लेकिन 70 साल बाद 12 अक्टूबर को श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े की पहल पर इस छड़ी यात्रा को दोबार शुरू किया गया.

चारों धाम का भ्रमण कर हरिद्वार पहुंची छड़ी यात्रा

12 अक्टूबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने माया देवी मंदिर से हरी झंडी दिखाकर छड़ी यात्रा को रवाना किया था. करीब 22 दिनों के बाद छड़ी यात्रा गढ़वाल मंडल के चारों धाम और अन्य पौराणिक तीर्थ स्थलों के भ्रमण के बाद हरिद्वार पहुंची, जहां धूमधाम से छड़ी यात्रा का समापन किया गया.

हरिद्वार: श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े की पहल पर 70 साल बाद दोबार शुरू हुई पौराणिक छड़ी यात्रा 22 दिन बाद हरिद्वार पहुंची. हरिद्वार पहुंचने के साथ ही यात्रा का समापन हो गया. हरिद्वार पहुंचने पर छड़ी यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी, एसडीएम कुसुम चौहान, हरिद्वार पुलिस कप्तान सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, सीओ सिटी अभय कुमार सिंह के साथ तमाम अधिकारीगण और स्थानीय लोग मौजूद रहे.

पढ़ें- 70 साल बाद शुरू हुई चारधाम छड़ी यात्रा, 1100 साल से चल रही ये अनूठी परपंरा

बता दें जूना अखाड़े के साधु-संतों द्वारा पिछले 1100 सालों से छड़ी यात्रा निकाली जा रही थी, लेकिन बीते 70 सालों से किसी कारणवश छड़ी यात्रा नहीं निकाली जा रही थी. एक तरीके से ये यात्रा पूरी तरह बंद हो गई थी, लेकिन 70 साल बाद 12 अक्टूबर को श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े की पहल पर इस छड़ी यात्रा को दोबार शुरू किया गया.

चारों धाम का भ्रमण कर हरिद्वार पहुंची छड़ी यात्रा

12 अक्टूबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने माया देवी मंदिर से हरी झंडी दिखाकर छड़ी यात्रा को रवाना किया था. करीब 22 दिनों के बाद छड़ी यात्रा गढ़वाल मंडल के चारों धाम और अन्य पौराणिक तीर्थ स्थलों के भ्रमण के बाद हरिद्वार पहुंची, जहां धूमधाम से छड़ी यात्रा का समापन किया गया.

Intro:एंकर:- श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े की पहल पर पिछले कुछ सालों से बंद पड़ी पौराणिक छड़ी यात्रा का सफलतापूर्वक संपन्न हुई। 12 अक्टूबर को हरिद्वार के माया देवी मंदिर परिसर से रवाना हुई ये यात्रा आज 22 दिन बाद हरिद्वार लौटी। जिला प्रशासन द्वारा हरिद्वार में इस यात्रा का जोरदार और भव्य स्वागत किया गया। हरिद्वार के चंडीघाट पर जिला प्रशासन से जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी, एसडीएम कुसुम चौहान, हरिद्वार पुलिस कप्तान सेंथिल अवुडई कृष्णराज एस, सीओ सिटी अभय कुमार सिंह के साथ तमाम अधिकारीगण और स्थानीय लोग मौजूद रहे।




Body:वीओ:- 1100 वर्षो पुरानी ये पौराणिक छड़ी यात्रा एक बार फिर से जूना अखाड़े के प्रयासों से शुरू की गई। हरिद्वार के माया मंदिर से शुरू हुई ये यात्रा आज 22 दिनों बाद उत्तराखंड के चारो धाम, पौराणिक स्थलों, मठ मंदिरों का भ्रमण कर पुनः हरिद्वार पहुँची। आपको बता दे कि इस यात्रा को 12 अक्टूबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने माया देवी मंदिर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया उस दौरान मुख्यमंत्री ने यात्रा के लिए हरसंभव मदद के साथ ही अगले साल बड़ी धूमधाम के साथ इस यात्रा की शुरुआत करने की घोषणा भी की थी। जूना अखाड़े के प्रमुख व अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरि महाराज, जूना अखाड़े के अंतराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरी महाराज समेत कई साधु संत मौजूद रहे। इस दौरान संतो ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा , सनातन धर्म को मजबूती प्रदान करने के लिए ही इस यात्रा को जूना अखाड़े द्वारा फिर से शुरू किया गया है। उन्हें उम्मीद से ज्यादा सरकार और आमजनमानस का आदर और सत्कार मिला।अगले साल इस यात्रा का और भी भव्य आयोजन होगा, बड़ी ही धूमधाम से इस यात्रा की शुरुआत की जाएगी। इस यात्रा में आमजनमानस जिनके पास आर्थिक संसाधनों का अभाव है उन्हें जूना अखाड़े के खर्च पर निशुल्क इस यात्रा में साथ ले जाया जाएगा।
चूंकि इस यात्रा की शुरुआत धर्मनगरी हरिद्वार से हुई इसलिए आज फिर से हरिद्वार पहुंचने पर इन यात्रा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी उत्साहित दिखाई दिया। खुद जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान समेत तमाम अधिकारी यात्रा के भव्य स्वागत के किये पहले ही खड़े दिखाई दिये। Conclusion:बाइट:- हरिगीरी महाराज, महामंत्री, अखाड़ा परिषद व जूना अखाड़ा प्रमुख

बाइट:- प्रेम गिरी महाराज, अंतराष्ट्रीय सभापति, जूना अखाड़ा
Last Updated : Nov 5, 2019, 11:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.