हरिद्वार: श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े की पहल पर 70 साल बाद दोबार शुरू हुई पौराणिक छड़ी यात्रा 22 दिन बाद हरिद्वार पहुंची. हरिद्वार पहुंचने के साथ ही यात्रा का समापन हो गया. हरिद्वार पहुंचने पर छड़ी यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी, एसडीएम कुसुम चौहान, हरिद्वार पुलिस कप्तान सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, सीओ सिटी अभय कुमार सिंह के साथ तमाम अधिकारीगण और स्थानीय लोग मौजूद रहे.
पढ़ें- 70 साल बाद शुरू हुई चारधाम छड़ी यात्रा, 1100 साल से चल रही ये अनूठी परपंरा
बता दें जूना अखाड़े के साधु-संतों द्वारा पिछले 1100 सालों से छड़ी यात्रा निकाली जा रही थी, लेकिन बीते 70 सालों से किसी कारणवश छड़ी यात्रा नहीं निकाली जा रही थी. एक तरीके से ये यात्रा पूरी तरह बंद हो गई थी, लेकिन 70 साल बाद 12 अक्टूबर को श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े की पहल पर इस छड़ी यात्रा को दोबार शुरू किया गया.
12 अक्टूबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने माया देवी मंदिर से हरी झंडी दिखाकर छड़ी यात्रा को रवाना किया था. करीब 22 दिनों के बाद छड़ी यात्रा गढ़वाल मंडल के चारों धाम और अन्य पौराणिक तीर्थ स्थलों के भ्रमण के बाद हरिद्वार पहुंची, जहां धूमधाम से छड़ी यात्रा का समापन किया गया.