हरिद्वारः बीते एक साल से पूरे विश्व में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. जिसकी रोकथाम के लिए पूरे विश्व के वैज्ञानिक कारगर वैक्सीन बनाने में जुटे हैं. हालांकि, कुछ वैक्सीन बना भी ली गई है. जिसे लोगों को टीके के रूप में लगाई जा रही है. वहीं, दूसरी ओर कुंभ नगरी हरिद्वार में धार्मिक अनुष्ठान की सहायता से कोरोना जैसी बीमारी को दूर भगाने के लिए ईश्वर की आराधना की जा रही है. जी हां, हरिद्वार में कोरोना नाशक चंडी यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.
दरअसल, हरिद्वार में विश्वनाथ धाम आश्रम में प्रखरजी महाराज के सानिध्य में कोरोना नाशक महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर प्रखर जी महाराज ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना के संक्रमण से त्रस्त है. ऐसे में एक साल बाद कोरोना का नया स्ट्रेन भी आ गया. जिस कारण हमें चिंतन करना पड़ा कि इसके निवारण के लिए क्या किया जाए?
ये भी पढ़ेंः केंद्र ने महाकुंभ में कोरोना टेस्टिंग की संख्या को बताया नाकाफी
जिस पर काशी में वैदिक विद्वानों की ओर से चिंतन किया गया कि कुंभ के दौरान कोरोना नाशक चंडी महायज्ञ किया जाए. इसलिए आश्रम में सौ सहस्त्र चंडी यज्ञ, 14 लाख भगवती मंत्र और भगवान विश्वनाथ की प्रार्थना की जा रही है.
उन्होंने बताया कि बीते 18 मार्च से शुरू हुए महायज्ञ की पूर्णाहुति 26 मार्च को होगी. प्रखर जी महाराज का मानना है कि यज्ञ से निकलने वाले धुंए से वातावरण शुद्ध होगा और कोरोना का संक्रमण कम होना शुरू हो जाएगा.