ETV Bharat / state

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर महिला यात्री से चेन स्नेचिंग, जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज - हरिद्वार पुलिस ने चोर गिरोह का पकड़ा

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री के गले से झपटमार ने सोने की चेन लूट ली और मौके से फरार हो गया. मामले में पीड़ित अपने पिता के साथ जीआरपी थाना पहुंची, जहां आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश में जुटी है.

haridwar chain snatching
महिला यात्री से चेन स्नेचिंग
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 10:26 PM IST

हरिद्वार: रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही महिला यात्री के गले से एक झपटमार सोने की चेन उड़ा ले गया. आसपास खड़े लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह देखते ही देखते गायब हो गया. वहीं, दूसरी ओर जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन से चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास चोरी का माल बरामद हुआ है. पुलिस ने सभी आरोपी को चालान कर जेल भेज दिया है.

पुलिस ने बताया कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर इंद्रा गोयल निवासी जोधपुर, राजस्थान अपने पिता मोहन लाल के साथ ट्रेन का इंतजार कर रही थी. इंद्रा प्लेटफॉर्म नंबर 5 के फुट ओवरब्रिज के पास बैठी हुई थी. तभी एक बदमाश आया और उसके गले से सोने की चेन झपटकर भाग गया. इंद्रा ने शोर मचाने के साथ ही उसका पीछा भी किया.

इंदिरा को भागता देख आसपास मौजूद लोगों ने भी बदमाश का पीछा किया. लेकिन, आरोपी रेलवे ट्रैक पर कूदकर फरार हो गया. युवती व उसके पिता ने जीआरपी थाने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है. जीरआरपी थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपी के खिलाफ झपटमारी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. सीसीटीवी के आधार पर झपटमार की पहचान कराई जा रही है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: रुड़की मेयर की आवाज वायरल ऑडियो से हुई मैच, पुलिस ने कार्रवाई के सरकार को भेजा लेटर

वहीं, दूसरी ओर जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरोह में पुरुष के साथ महिलाएं भी शामिल थी. इन लोगों ने दमन दीप से आए ईश्वर भाई का पर्स साफ कर दिया था. जिसमें ₹8000 की नगदी और कुछ कागजात थे.

थानाध्यक्ष जीआरपी अनुज सिंह ने कहा मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी और 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से चुराया गया पर्स और अन्य सामान बरामद हुआ है. सभी आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया गया है.

हरिद्वार: रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही महिला यात्री के गले से एक झपटमार सोने की चेन उड़ा ले गया. आसपास खड़े लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह देखते ही देखते गायब हो गया. वहीं, दूसरी ओर जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन से चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास चोरी का माल बरामद हुआ है. पुलिस ने सभी आरोपी को चालान कर जेल भेज दिया है.

पुलिस ने बताया कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर इंद्रा गोयल निवासी जोधपुर, राजस्थान अपने पिता मोहन लाल के साथ ट्रेन का इंतजार कर रही थी. इंद्रा प्लेटफॉर्म नंबर 5 के फुट ओवरब्रिज के पास बैठी हुई थी. तभी एक बदमाश आया और उसके गले से सोने की चेन झपटकर भाग गया. इंद्रा ने शोर मचाने के साथ ही उसका पीछा भी किया.

इंदिरा को भागता देख आसपास मौजूद लोगों ने भी बदमाश का पीछा किया. लेकिन, आरोपी रेलवे ट्रैक पर कूदकर फरार हो गया. युवती व उसके पिता ने जीआरपी थाने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है. जीरआरपी थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपी के खिलाफ झपटमारी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. सीसीटीवी के आधार पर झपटमार की पहचान कराई जा रही है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: रुड़की मेयर की आवाज वायरल ऑडियो से हुई मैच, पुलिस ने कार्रवाई के सरकार को भेजा लेटर

वहीं, दूसरी ओर जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरोह में पुरुष के साथ महिलाएं भी शामिल थी. इन लोगों ने दमन दीप से आए ईश्वर भाई का पर्स साफ कर दिया था. जिसमें ₹8000 की नगदी और कुछ कागजात थे.

थानाध्यक्ष जीआरपी अनुज सिंह ने कहा मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी और 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से चुराया गया पर्स और अन्य सामान बरामद हुआ है. सभी आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.