लक्सर: वैसे तो हर घर में बिल्ली, चूहों और दूध पर मुंह मारने का मौका ढूंढती रहती है. लेकिन एक व्यवसायी के घर में घुसी बिल्ली ने उसकी कमाई पर ही पंजा मार दिया. जिसे सुनकर आपको यकीन नहीं होगा. जी हां लक्सर क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी शमशेर के घर में घुसी बिल्ली ने उन्हें 90 हजार की चपत लगाई है.
बता दें कि लक्सर क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी शमशेर दुकान चलाते हैं. शमशेर अपनी दुकान की बिक्री के पैसों की बचत को घर ले जाकर रोजाना एक पॉलिथीन में रखकर पॉलिथीन को एक प्लास्टिक के बॉक्स में रख देते थे. जिसके चलते पॉलिथीन में 90 हजार रुपये की धनराशि जमा हो गई थी. बीती रात भी शमशेर ने पॉलिथीन में पैसे रखकर बॉक्स में रख दिए. जिसके बाद पूरा परिवार सोने चला गया. तभी रात को कहीं से एक बिल्ली उसके घर में घुस गई.
खाने का सामान तलाशते हुए बिल्ली पैसों से भरे बॉक्स तक पहुंच गई. जिसके बाद बिल्ली ने बॉक्स में रखी पॉलिथीन को बाहर निकाल लिया और पॉलिथीन को खींचते हुए घर से बाहर ले गई. इस दौरान पॉलिथीन में रखी नगदी सड़क पर गिरती गई. इस दौरान राहगीरों को सड़क पर गिरे नोट मिलते गए. वहीं, बिल्ली पॉलिथीन को गांव के निकट मौजूद खेतों की ओर ले गई. जहां बिल्ली ने पॉलिथीन में मौजूद कई नोटों को अपने दांत और पंजों से फाड़ दिया और बाकी नोट और पॉलिथीन खेत में छोड़ कर चली गई.
ये भी पढ़े: एक बार फिर शर्मशार हुई इंसानियत, लवारिस हालत में मिली नवजात
जिसके बाद सुबह शमशेर को बॉक्स से पॉलिथीन गायब मिली तो उसके होश उड़ गए. तलाश करते करते जब वो घर से बाहर निकला तो खेत में पॉलिथीन और फटे नोट मिले. पॉलिथीन में महज आठ हजार पांच सौ रुपये ही सुरक्षित बचे थे. जिसके बाद रात के समय राहगीरों को नोट मिलने की जानकारी भी सामने आई. जिसके बाद शमशेर को पूरा माजरा समझ में आया.
दुकानदार शमशेर ने बताया कि उनकी मीट की दुकान है. आढ़ती को देने के लिए पैसे जमा करे थे. अचानक रात में बिल्ली आई और पन्नी उठाकर ले गई जिसमें 90 हजार रुपये की रकम थी. तलाश करने पर मात्र आठ हजार रुपये पांच सौ रुपये मिले हैं.