ETV Bharat / state

'शेर' के घर बिल्ली ने दी दस्तक, गाढ़ी कमाई पर फेरा पानी - Kharanja Qutubpur village

दुकान की बिक्री के पैसों की बचत को घर ले जाकर रोजाना एक पॉलिथीन में रखना एक व्यापारी को भारी पड़ गया. रोज की तरह व्यापारी ने अपनी बचत के पैसे संभाले और रात को जब व्यापारी गहरी नींद में सो रहा था. तो इस दौरान एक बिल्ली से 90 हजार रूपयों से भरा थैला घर से निकाल लिया और पास में मौजूद एक खेत में ले जाकर नोटों को अपने पंजे और दांतों से फाड़ दिया.

90 हजार रूपयों से भरा थैला घर से निकाल ले गई बिल्ली.
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 3:53 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 4:04 PM IST

लक्सर: वैसे तो हर घर में बिल्ली, चूहों और दूध पर मुंह मारने का मौका ढूंढती रहती है. लेकिन एक व्यवसायी के घर में घुसी बिल्ली ने उसकी कमाई पर ही पंजा मार दिया. जिसे सुनकर आपको यकीन नहीं होगा. जी हां लक्सर क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी शमशेर के घर में घुसी बिल्ली ने उन्हें 90 हजार की चपत लगाई है.

बता दें कि लक्सर क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी शमशेर दुकान चलाते हैं. शमशेर अपनी दुकान की बिक्री के पैसों की बचत को घर ले जाकर रोजाना एक पॉलिथीन में रखकर पॉलिथीन को एक प्लास्टिक के बॉक्स में रख देते थे. जिसके चलते पॉलिथीन में 90 हजार रुपये की धनराशि जमा हो गई थी. बीती रात भी शमशेर ने पॉलिथीन में पैसे रखकर बॉक्स में रख दिए. जिसके बाद पूरा परिवार सोने चला गया. तभी रात को कहीं से एक बिल्ली उसके घर में घुस गई.

बिल्ली ने व्यापारी की कमाई पर फेरा पानी.

खाने का सामान तलाशते हुए बिल्ली पैसों से भरे बॉक्स तक पहुंच गई. जिसके बाद बिल्ली ने बॉक्स में रखी पॉलिथीन को बाहर निकाल लिया और पॉलिथीन को खींचते हुए घर से बाहर ले गई. इस दौरान पॉलिथीन में रखी नगदी सड़क पर गिरती गई. इस दौरान राहगीरों को सड़क पर गिरे नोट मिलते गए. वहीं, बिल्ली पॉलिथीन को गांव के निकट मौजूद खेतों की ओर ले गई. जहां बिल्ली ने पॉलिथीन में मौजूद कई नोटों को अपने दांत और पंजों से फाड़ दिया और बाकी नोट और पॉलिथीन खेत में छोड़ कर चली गई.

ये भी पढ़े: एक बार फिर शर्मशार हुई इंसानियत, लवारिस हालत में मिली नवजात

जिसके बाद सुबह शमशेर को बॉक्स से पॉलिथीन गायब मिली तो उसके होश उड़ गए. तलाश करते करते जब वो घर से बाहर निकला तो खेत में पॉलिथीन और फटे नोट मिले. पॉलिथीन में महज आठ हजार पांच सौ रुपये ही सुरक्षित बचे थे. जिसके बाद रात के समय राहगीरों को नोट मिलने की जानकारी भी सामने आई. जिसके बाद शमशेर को पूरा माजरा समझ में आया.

दुकानदार शमशेर ने बताया कि उनकी मीट की दुकान है. आढ़ती को देने के लिए पैसे जमा करे थे. अचानक रात में बिल्ली आई और पन्नी उठाकर ले गई जिसमें 90 हजार रुपये की रकम थी. तलाश करने पर मात्र आठ हजार रुपये पांच सौ रुपये मिले हैं.

लक्सर: वैसे तो हर घर में बिल्ली, चूहों और दूध पर मुंह मारने का मौका ढूंढती रहती है. लेकिन एक व्यवसायी के घर में घुसी बिल्ली ने उसकी कमाई पर ही पंजा मार दिया. जिसे सुनकर आपको यकीन नहीं होगा. जी हां लक्सर क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी शमशेर के घर में घुसी बिल्ली ने उन्हें 90 हजार की चपत लगाई है.

बता दें कि लक्सर क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी शमशेर दुकान चलाते हैं. शमशेर अपनी दुकान की बिक्री के पैसों की बचत को घर ले जाकर रोजाना एक पॉलिथीन में रखकर पॉलिथीन को एक प्लास्टिक के बॉक्स में रख देते थे. जिसके चलते पॉलिथीन में 90 हजार रुपये की धनराशि जमा हो गई थी. बीती रात भी शमशेर ने पॉलिथीन में पैसे रखकर बॉक्स में रख दिए. जिसके बाद पूरा परिवार सोने चला गया. तभी रात को कहीं से एक बिल्ली उसके घर में घुस गई.

बिल्ली ने व्यापारी की कमाई पर फेरा पानी.

खाने का सामान तलाशते हुए बिल्ली पैसों से भरे बॉक्स तक पहुंच गई. जिसके बाद बिल्ली ने बॉक्स में रखी पॉलिथीन को बाहर निकाल लिया और पॉलिथीन को खींचते हुए घर से बाहर ले गई. इस दौरान पॉलिथीन में रखी नगदी सड़क पर गिरती गई. इस दौरान राहगीरों को सड़क पर गिरे नोट मिलते गए. वहीं, बिल्ली पॉलिथीन को गांव के निकट मौजूद खेतों की ओर ले गई. जहां बिल्ली ने पॉलिथीन में मौजूद कई नोटों को अपने दांत और पंजों से फाड़ दिया और बाकी नोट और पॉलिथीन खेत में छोड़ कर चली गई.

ये भी पढ़े: एक बार फिर शर्मशार हुई इंसानियत, लवारिस हालत में मिली नवजात

जिसके बाद सुबह शमशेर को बॉक्स से पॉलिथीन गायब मिली तो उसके होश उड़ गए. तलाश करते करते जब वो घर से बाहर निकला तो खेत में पॉलिथीन और फटे नोट मिले. पॉलिथीन में महज आठ हजार पांच सौ रुपये ही सुरक्षित बचे थे. जिसके बाद रात के समय राहगीरों को नोट मिलने की जानकारी भी सामने आई. जिसके बाद शमशेर को पूरा माजरा समझ में आया.

दुकानदार शमशेर ने बताया कि उनकी मीट की दुकान है. आढ़ती को देने के लिए पैसे जमा करे थे. अचानक रात में बिल्ली आई और पन्नी उठाकर ले गई जिसमें 90 हजार रुपये की रकम थी. तलाश करने पर मात्र आठ हजार रुपये पांच सौ रुपये मिले हैं.

Intro:लोकेशन-- लक्सर उत्तराखंड
संवादाता-- कृष्णकांत शर्मा लक्सर
सलग-- बिल्ली ने उड़ाए 90 हजार रुपए
लक्सर मीट कारोबारी की जमा पूंजी छुपाकर पन्नी में रखी बिल्ली ने उड़ाए 90 हजार रुपए तलाश करने पर मात्र मिले आठ हजार पांच सौ रुपये घटना लक्सर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है
Body:
आपको बता दें लक्सर क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव का निवासी शमशेर दुकान चलाता है युवक अपनी दुकान की बिक्री के पैसों की बचत को घर ले जाकर रोजाना एक पॉलिथीन में रखकर पॉलिथीन को एक प्लास्टिक के बॉक्स में रख देता था इस प्रकार करते-करते पॉलिथीन में 90 हजार रुपये की धनराशि जमा हो गई थी बीती रात को भी पॉलिथीन में पैसे रखकर उसने उसी बॉक्स में रख दिया था बता कि रात के समय कहीं से एक बिल्ली उसके घर में घुस आई तथा खाने-पीने का सामान तलाशते हुए बॉक्स तक पहुंच गई बिल्ली ने बॉक्स में रखी पॉलिथीन को बाहर खींच लिया तथा उसे खींच के बाहर ले गई इस दौरान उसमें मौजूद नगदी इधर बिखरने लगी रात के समय सड़क पर नोट गिरे देख आने जाने वालों ने उसे उठा लिया बिल्ली पॉलिथीन को गांव के निकट के खेतों की ओर खींच कर ले गई उसमें मौजूद कई नोटों को दांत के पंजों से फाड़ दिया और बाकी नोट व पॉलिथीन में छोड़ कर चली गई सुबह युवक को बॉक्स से पॉलिथीन गायब मिली तो उसके होश उड़ गए तलाश करते करते जब वह बाहर निकला तो खेत से पॉलिथीन और फटे चिथड़े नोट उसे मिले पर उसमें महज करीब आठ हजार पाँच सौ रुपये ही उसे मिल सके कई नोट फटे हुए पड़े मिले इसके बाद उसे मजरा समझ में आया रात के समय राहगीरों को नोट मिलने की जानकारी भी सामने आई Conclusion:वहीं दुकानदार का कहना है कि मेरी मीट की दुकान है आरती को देने के लिए पैसे जमा करके रखे थे अचानक रात में बिल्ली आई और पन्नी उठाकर ले गई जिसमें 90 हजार रुपये की रकम थी तलाश करने पर मात्र आठ हजार रुपये पांच सौ रुपये मिले
बाइट-- शमशेर दुकानदार
Last Updated : Oct 16, 2019, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.