हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर पुलिस (Haridwar Ranipur Kotwali) ने शनिवार शाम भेल क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की घटना में घायल युवक के पिता की तहरीर पर 4 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. शनिवार को लड़की को लेकर भेल सेक्टर एक शॉपिंग सेंटर के पास चाकूबाजी हुई थी. वहीं घटना में घायल अधिवक्ता पुत्र की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है, जिसका उपचार जौलीग्रांट अस्पताल में चल रहा है.
कनखल के जगजीतपुर व जमालपुर क्षेत्र के कुछ युवकों के बीच शनिवार शाम भेल सेक्टर एक में चाऊमीन की दुकान पर किसी लड़की को लेकर झगड़ा हुआ था. तभी एक गुट ने दूसरे पक्ष के आयुष व करन के पेट में चाकू घोंपकर घायल (murderous attack on Haridwar) कर दिया और मौके से फरार हो गए. तत्काल दोनों को रानीपुर मोड़ स्थित सिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की गंभीर हालत को देख चिकित्सकों ने उन्हें जौली ग्रांट अस्पताल रेफर कर दिया था. जहां आयुष की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. शुरुआती छानबीन में पुलिस को पता चला है कि दोनों गुटों में एक लड़की को लेकर झगड़ा हुआ था.
पढ़ें-हरिद्वार में युवती से छेड़छाड़ पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दो लोग घायल
दरअसल, लड़की को अक्सर आरोपी मोक्ष चौहान घुमाने ले जाता था, आयुष को यह बात पसंद नहीं थी. उसने कई बार मोक्ष को मना किया, पर वह नहीं माना. घटना के दिन मोक्ष चाऊमीन खाने भेल क्षेत्र पहुंचा था. तभी किसी ने आयुष को इस बारे में सूचना दी. दोनों का आमना-सामना होने पर चाकूबाजी हो गई. इस मामले में आयुष के पिता प्रवीण कुमार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मोक्ष चौहान, वीशू, सहज और मोनू के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. रानीपुर कोतवाल अमर चंद शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें-हरिद्वार: बेटे के साथ बाजार गए अधेड़ की बीच बाजार चाकू से गोदकर हत्या
शराबियों का अड्डा बना सेक्टर एक मार्केट: भेल सेक्टर 1 रामलीला ग्राउंड के सामने बने दोनों मार्केट जहां शाम से ही युवक-युवतियों के बैठने का अड्डा बन जाते हैं. वहीं दिन ढलते इस रोड पर शराबियों की पूरी महफिल लगती है. ऐसा नहीं इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है, इसके बावजूद भी पुलिस मौन साधे हुई है.