ETV Bharat / state

दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो पति ने फोन पर दिया तीन तलाक, मामला दर्ज

रुड़की में इससे पहले भी तीन तलाक के कई मामले सामने आ चुके हैं. इस मामले में भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. ये तीन तलाक का मामला दहेज से जुड़ा हुआ है.

roorkee
तीन तलाक
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 8:13 PM IST

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है. पीड़िता ने कोतवाली में पति के खिलाफ तीन तलाक और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता की शिकायत के अनुसार 2007 में उसकी शादी गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर गांव निवासी कयूम से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद तक तो सब सही चल रहा था, लेकिन फिर ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे. जब पीड़िता ने उसका विरोध किया तो ससुराल पक्ष ने उसको प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

तीन तलाक का मामला दर्ज

पढ़ें- नैनीताल: दिनदहाड़े दुकानदार के अपहरण से मचा हड़कंप, पुलिस की मुस्तैदी से आरोपी गिरफ्तार

कुछ समय मामले की जानकारी पीड़िता के मायके वालों को भी लग गई. उन्होंने पीड़िता के ससुराल वालों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई बात नहीं बनी. इसी बीच पीड़िता को पता चला कि उसके पति का चक्कर किसी अन्य महिला के साथ चल रहा है. पीड़िता ने जब इस बारे में अपने पति से बात की तो उसने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया. पीड़िता के मुताबिक दिसंबर में उसके पति का फोन पर उसे तीन तलाक दे दिया.

कोतवाली गंगनहर प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि पीड़िता की ओर से आरोपी पति कयूम के खिलाफ तीन तलाक की तहरीर आई है. जिसमें तहरीर के आधार पर पति के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं पीड़िता ने ससुराल के अन्य लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है. पीड़िता ने कोतवाली में पति के खिलाफ तीन तलाक और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता की शिकायत के अनुसार 2007 में उसकी शादी गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर गांव निवासी कयूम से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद तक तो सब सही चल रहा था, लेकिन फिर ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे. जब पीड़िता ने उसका विरोध किया तो ससुराल पक्ष ने उसको प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

तीन तलाक का मामला दर्ज

पढ़ें- नैनीताल: दिनदहाड़े दुकानदार के अपहरण से मचा हड़कंप, पुलिस की मुस्तैदी से आरोपी गिरफ्तार

कुछ समय मामले की जानकारी पीड़िता के मायके वालों को भी लग गई. उन्होंने पीड़िता के ससुराल वालों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई बात नहीं बनी. इसी बीच पीड़िता को पता चला कि उसके पति का चक्कर किसी अन्य महिला के साथ चल रहा है. पीड़िता ने जब इस बारे में अपने पति से बात की तो उसने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया. पीड़िता के मुताबिक दिसंबर में उसके पति का फोन पर उसे तीन तलाक दे दिया.

कोतवाली गंगनहर प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि पीड़िता की ओर से आरोपी पति कयूम के खिलाफ तीन तलाक की तहरीर आई है. जिसमें तहरीर के आधार पर पति के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं पीड़िता ने ससुराल के अन्य लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:summary


रुड़की में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ तीन तलाक का वह ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैBody:वीओ-- आपको बता दें की भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव रूहल्की की रहने वाली महिला की शादी रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव सालियर के रहने वाले कयूम से मार्च 2007 में हुई थी कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा मगर पीड़िता ने बताया की शादी के कुछ समय बाद ससुराल पक्ष ने उससे दहेज की मांग करनी शुरू कर दी दहेज ना मिल पाने के कारण पीड़िता को ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा प्रताड़ित भी किया जाने लगा जब इस मामले की भनक पीड़िता के परिजनों को लगी तो उन्होंने पीड़िता के ससुराल पक्ष के लोगों को समझाने बुझाने का भी काफी प्रयास किया मगर बात नहीं बनी पीड़िता ने बताया की उसे कुछ दिन पहले ही शक हुआ कि उसका जो पति है किसी अन्य दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा है पीड़िता ने अपने पति को किसी दूसरी महिला से फोन पर बात करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया महिला ने जब इस बात का विरोध किया तो आरोपी पति ने महिला के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया बीते दिसंबर माह में पति द्वारा पत्नी को फोन कर फोन पर ही तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर तलाक दे दिया कोतवाली गंगनहर प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि पीड़िता की ओर से आरोपी पति कयूम के खिलाफ तीन तलाक की तहरीर आई है जिसमें तहरीर के आधार पर पति के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा वही ससुराल के तीन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई कर जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी

बाइट-- राजेश शाह गंगनहर कोतवाली प्रभारी रुड़कीConclusion:1
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.