लक्सर: सहकारी गन्ना समिति में खाद घोटाले का मामला सामने आया है. समिति सचिव की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी गोदाम प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इसके अलावा प्रशासन की एक टीम भी इस घोटाले की जांच कर रही है.
बता दें कि सहकारी गन्ना विकास समिति में किसानों को खाद वितरण के नाम पर दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर 19.48 लाख रुपये का बड़ा घोटाला सामने आया था. लाखों के इस घोटाले के मामले में सहायक गन्ना आयुक्त शैलेंद्र सिंह की जांच के बाद समिति सचिव गौतम नेगी ने गोदाम प्रभारी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी. लेकिन पुलिस ने उच्चाधिकारियों की अनुमति के बाद ही कार्रवाई करने की बात कही थी.
पढ़ें: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से रिहायशी इलाकों में आ रहे हैं वन्यजीव, दहशत का माहौल
इस मामले में हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश पुलिस को दिए थे. जिसके बाद समिति सचिव गौतम नेगी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी गोदाम प्रभारी अनिल कुमार राठी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सहकारी गन्ना समिति के सचिव गौतम नेगी ने बताया कि लक्सर क्षेत्र के रायसी गोदाम के प्रभारी ने दस्तावेजों में गड़बड़ी कर 19.48 का घोटाला किया है. जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. साथ ही जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय जांच कमेटी भी घोटाले की जांच में जुटी हुई है.