ETV Bharat / state

खनिज भंडारण के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज - खनिज भंडारण के नाम पर 5 लाख की धोखाधड़ी

हरिद्वार के खानपुर थाना क्षेत्र में खनिज भंडारण के नाम पर 5 लाख की धोखाधड़ी मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसके साथ मारपीट भी गई. पूरा मामला खनिज भंडारण और रकम के लेन देन से जुड़ा है.

Thana Khanpur
खानपुर थाना पुलिस
author img

By

Published : May 15, 2023, 10:38 PM IST

लक्सरः खनिज भंडारण के नाम पर पांच लाख की रकम धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोप है कि रकम वापस मांगने पर आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की. साथ ही जान से मारने की धमकी दी. अब मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दरअसल, खानपुर थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव निवासी कहर सिंह ने पुलिस को एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि राजपुर रोड देहरादून निवासी संजीव और सहारनपुर के टपरी निवासी विनय के साथ उसकी अच्छी जान पहचान थी. पिछले दिनों एक खनिज भंडारण को लेकर उनके बीच सौदा हुआ था. जिस पर एक लाख तीस हजार रुपए की रकम प्रतिमाह दिया जाना तय हुआ था.

दोनों पक्षों के बीच लिखित में सब कुछ तय हो गया था. जिस पर उसकी ओर से शर्तों के अनुसार उन्हें तीन लाख की रकम नगद और दो लाख चेक के जरिए एडवांस में दे दी गई, लेकिन तय हुई शर्तों के अनुसार उक्त लोगों ने उसे खनिज भंडारण नहीं दिया. जिस पर उसने जब उनसे अपनी पांच लाख की रकम वापस मांगी तो पहले तो वो तरह-तरह के बहाने बाजी कर टालते रहे.
ये भी पढ़ेंः चंपावत के बारदोली में महिला को काफल तोड़ना पड़ा भारी, 40 फीट गड्ढे में गिरी

आरोप है कि उसके दबाव बनाने पर उक्त लोग उसके घर में घुस आए और उसके साथ गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट कर दी. शोर शराबे की आवाज सुनकर आस पास के लोगों के मौके पर आ जाने पर रकम वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

खानपुर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि कहर सिंह नाम के व्यक्ति की तहरीर मिली है. जिसमें उसके साथ धोखाधड़ी कर 5 लाख की रकम लेने की बात कही है. जिसमें मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच की जा रही है. जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

लक्सरः खनिज भंडारण के नाम पर पांच लाख की रकम धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोप है कि रकम वापस मांगने पर आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की. साथ ही जान से मारने की धमकी दी. अब मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दरअसल, खानपुर थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव निवासी कहर सिंह ने पुलिस को एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि राजपुर रोड देहरादून निवासी संजीव और सहारनपुर के टपरी निवासी विनय के साथ उसकी अच्छी जान पहचान थी. पिछले दिनों एक खनिज भंडारण को लेकर उनके बीच सौदा हुआ था. जिस पर एक लाख तीस हजार रुपए की रकम प्रतिमाह दिया जाना तय हुआ था.

दोनों पक्षों के बीच लिखित में सब कुछ तय हो गया था. जिस पर उसकी ओर से शर्तों के अनुसार उन्हें तीन लाख की रकम नगद और दो लाख चेक के जरिए एडवांस में दे दी गई, लेकिन तय हुई शर्तों के अनुसार उक्त लोगों ने उसे खनिज भंडारण नहीं दिया. जिस पर उसने जब उनसे अपनी पांच लाख की रकम वापस मांगी तो पहले तो वो तरह-तरह के बहाने बाजी कर टालते रहे.
ये भी पढ़ेंः चंपावत के बारदोली में महिला को काफल तोड़ना पड़ा भारी, 40 फीट गड्ढे में गिरी

आरोप है कि उसके दबाव बनाने पर उक्त लोग उसके घर में घुस आए और उसके साथ गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट कर दी. शोर शराबे की आवाज सुनकर आस पास के लोगों के मौके पर आ जाने पर रकम वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

खानपुर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि कहर सिंह नाम के व्यक्ति की तहरीर मिली है. जिसमें उसके साथ धोखाधड़ी कर 5 लाख की रकम लेने की बात कही है. जिसमें मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच की जा रही है. जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.