लक्सरः हरिद्वार जिले के लक्सर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत (aksar Road Accident) मामले में पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. यह हादसा श्री सीमेंट फैक्ट्री के पास हुआ था. पुलिस ने मृतक युवक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है.
बता दें कि सुल्तानपुर आदमपुर गांव निवासी वसीम ने लक्सर कोतवाली पुलिस को एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि कि बीती 12 नवंबर को दोपहर के समय उसका भाई नदीम बाइक से अपने दो दोस्तों नावेद और अनवर के साथ लक्सर से सुल्तानपुर आ रहा था. तभी श्री सीमेंट फैक्ट्री के पास पीछे से आ रही अनियंत्रित बोलेरो पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसमें नदीम की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौके पर मौत, दो घायल
वहीं, हादसे में घायल नावेद की भी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले में लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि बोलेरो पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Case filed against Bolero pickup driver) कर लिया गया है. मृतक युवक के भाई की तहरीर पर ये मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.