हरिद्वारः चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि पुलिसकर्मियों के घर को भी निशाना बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र से सामने आया है. जहां किराये के मकान में रहने वाले एक पुलिसकर्मी के कमरे से आभूषण का बैग चोरी कर लिया गया. पुलिसकर्मी ने मकान मालिक पर ही चोरी का शक जताया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के मुताबिक, जावेद हसन एसएसपी कार्यालय में तैनात हैं. वो दीक्षा राइजिंग स्टार स्कूल के पास सुभाषनगर में नदीम के यहां किराये के मकान में रहते हैं. पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि एक महीने पहले उनकी पत्नी 15 दिन के लिए देहरादून गई थी और वो ड्यूटी पर थे. कमरे पर ताला लगा था. बीती 21 अक्टूबर को उन्होंने कमरे की साफ-सफाई की. उसके बाद सामान चेक किया तो सोने-चांदी के आभूषणों का बैग बेड के बॉक्स से गायब मिला. उन्होंने बताया कि मकान की एक चाबी उनके पास तो दूसरी मकान मालिक के पास रहती है.
आरोप है कि मकान मालिक से चोरी के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने इधर-उधर की बात की. पीड़ित ने मकान मालिक और उनके रिश्तेदारों पर चोरी का शक जताया (Case Filed Against landlord for Jewelry theft Case) है. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इस संबंध में पूछताछ के लिए मकान मालिक को भी अब कोतवाली बुलाया गया है. पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में पटाखे फोड़ने को लेकर फायरिंग, गोली लगने से एक युवक की मौत, आरोपी फरार
घर में घुसकर पूर्व सैनिक की बुजुर्ग मां से मारपीटः कनखल थाना क्षेत्र में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वो न तो बुजुर्ग महिलाओं का लिहाज कर रहे हैं और न ही सेवानिवृत्त सैनिकों का सम्मान. ताजा मामला कनखल क्षेत्र का ही है. जिसमें रहने वाले एक पूर्व सैनिक के घर में घुसकर कुछ दबंगों ने उनकी बुजुर्ग महिला के साथ बुरी तरह से मारपीट कर दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गईं. पूर्व सैनिक की तहरीर पर कनखल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कनखल थाना पुलिस के मुताबिक, दिनेश कुमार यादव अपनी मां प्रभावती देवी (86 वर्ष), बेटी नेहा यादव के साथ घंटा कोठी सन्यास मार्ग कनखल में रहते हैं. वो अब सेना से सेवानिवृत्त हैं. पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 21 अक्टूबर को उनका छोटा भाई भानुप्रताप यादव के साथ बाजार गए थे. इसी बीच संतोष कुमार यादव निवासी बैजलपुर बलिया ने घर में घुसकर प्रभावती देवी के साथ मारपीट करते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया.
आरोप है कि परिवार को गोली मारकर मौत के घाट उतारने की धमकी दी. जबकि, पूर्व में भी कई बार धमकी दे चुका है. पीड़ित का आरोप है कि आरोपी की दबंगई इस कदर बढ़ गई है कि वो पहले भी कई बार इस तरह की हरकत कर चुका है, लेकिन उसके खिलाफ कभी कोई पुलिस ने सख्त कार्रवाई नहीं की है. कनखल थानाध्यक्ष मुकेश चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
किशोर हुआ लापता: ज्वालापुर क्षेत्र से एक 17 वर्षीय किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है. समीर आलम निवासी सराय रोड ज्वालापुर ने शिकायत देकर बताया कि उनका भतीजा साहिल (17 वर्ष) निवासी मोहल्ला हज्जाबान हाल निवासी ग्राम सराय 21 अक्टूबर की शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. सभी करीबी, रिश्तेदारों में तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंः ससुराल जा रहे बाइक सवार दो भाइयों को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत