लक्सर: पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मोहम्मदपुर उर्फ झींवरहेड़ी गांव के तत्कालीन प्रधान समेत पांच के खिलाफ दो साल बाद मुकदमा दर्ज किया है. ये मुकदमा दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में दर्ज किया है. मुकदमा दर्ज करने के बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, ग्रामीण जगपाल ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीती 4 अक्टूबर 2019 को उनका पुत्र आकाश घर के बाहर खेल रहा था. तभी लाला पुत्र ईसाक वहां तेज रफ्तार में मोटर साइकिल लेकर आया. उसने उनके बेटे को टक्कर मार दी. इस बात को लेकर आकाश और लाला के बीच कहासुनी हो गई थी. उसके बाद आरोपी वहां से चला गया, लेकिन अगले दिन लाला, हसीन, दाऊद, ईसाक और शेर हाथो में लाठी डंडे और सरिया लेकर उनके घर आ धमके और गली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी.
पढे़ं- शहरी विकास विभाग की वजह से रोडवेज को लगा 75 लाख रुपए का चूना, जानिए कैसे?
मारपीट के दौरान उनका बेटा विकास गंभीर रूप से घायल हो गया. उस समय इशाक तत्कालीन ग्राम प्रधान और उसने अपना प्रभाव दिखाकर उल्टा उनके ऊपर ही झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया. इसके बाद उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई के लिए पुलिस से गुहार लगाई लेकिन कही कोई सुनवाई नहीं हुई. इसलिए अब उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.
पढे़ं- उत्तराखंड रोडवेज के कर्मचारियों को बड़ी राहत, जबरन रिटायर करने पर HC ने लगाई रोक
वहीं, अब न्यायालय ने पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया न्यायालय के आदेश पर पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.