रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में देर रात एक कार में आग का गोला बन गई. इससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बताया जा रहा है कि इनोवा कार चालक देहरादून से कुछ सवारियों को रुड़की के एक होटल में छोड़ कर वापस जा रहा था. इसी दौरान कार में आग लग गई. आग से कार पूरी तरह से जल गई. कार चालक कोहरे की वजह से रास्ता भटक कर रामपुर गांव की तरफ पहुंच गया और उसकी कार एक जगह गड्डे में फंस गई. कार को निकालने के लिए काफी देर तक चालक ने एक्सलरेटर दबाया, जिसकी वजह से कार ओवरहीट हो गई और आग लग गई.
सवारी छोड़ने के बाद रास्ता भटका ड्राइवर: जानकारी के मुताबिक देहरादून की यमुना कॉलोनी निवासी योगेश इनोवा कार (मॉडल 2015) से बुकिंग करता है. रविवार की रात कार में कुछ सवारियां लेकर चालक रुड़की आया था. सवारी को होटल में छोड़कर वह देर रात को वापस जा रहा था. रात्रि करीब 11:30 बजे कोहरा अधिक होने की वजह से वह हाईवे को छोड़कर रामपुर गांव की तरफ घूम गया. एक गली का रास्ता बंद होने की वजह से वह गाड़ी बैक करने लगा. इसी दौरान उनकी कार का पिछला पहिया एक गड्ढे में फंस गया.
एक्सलरेटर पर ज्यादा दबाव होने से लगी कार में आग: पहिए को निकालने के लिए वह काफी देर तक कार के एक्सलरेटर को दबाता रहा. इसी वजह से उनकी कार ओवरहीट हो गई. जिससे कार में आग लग गई. आग लगने पर चालक कार से कूदकर एक तरफ हो गया और शोर मचा दिया. जिसके बाद आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने आग बुझाने का प्रयास करते हुए दमकल विभाग को सूचना दी.
ये भी पढ़ें- रुद्रपुर में नशे के 117 इंजेक्शन के साथ दो भाई गिरफ्तार
सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि दमकल की टीम को दूसरी गाड़ी को भी मौके पर बुलाना पड़ा. काफी मशक्कत के बाद कार में लगी आग को बुझाया जा सका. लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी. फायर स्टेशन अधिकारी देवेंद्र नेगी ने बताया कि ओवरहीटिंग की वजह से कार में आग लगी थी.