विकासनगर/हरिद्वार/उधम सिंह नगर: चुनाव जीतने के बाद भले ही विधायक 5 सालों तक अपने विधानसभा में नजर ना आए, लेकिन लोकतंत्र के महापर्व में यही जनता नेताओं और राजनीतिक दलों के लिए भगवान बन जाती है. तभी तो भारी बर्फबारी और बारिश के बीच प्रत्याशी डोर-टू डोर पहुंचकर अपने पक्ष में मतदान की अपील करते दिखाई दे रहे हैं.
फरियादी बने प्रत्याशी: उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में हर प्रत्याशी के लिए एक-एक वोट किसी संजीवनी से कम नहीं, आखिर इन्हीं वोटों से नेताओं का विधायक और मंत्री बनने का सपना पूरा होता है. जिसके लिए ये प्रत्याशी लाख परेशानी झेलकर कर भी जनता जनार्दन के दर पर फरियादी बनकर पहुंच जाते हैं.
बारिश में प्रीतम सिंह ने किया प्रचार: इसी कड़ी में कई ऐसे नेता हैं, जो खराब मौसम, बर्फबारी और बारिश के बीच गांव-गांव जाकर जनसंपर्क करने में जुटे हैं. वहीं, चकराता विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह भी बारिश के बावजूद उद्पाल्टा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने जनसंपर्क करते हुए जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की उलब्धियां और भाजपा सरकार की कमियां गिनाई.
महंगाई पर बीजेपी को घेरा: प्रीतम सिंह ने कहा जौनसार बावर की जनता ने हमेशा ही कांग्रेस को विजयी बनाया है. मोदी लहर में भी क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस का जिताने का काम किया. कांग्रेस शासनकाल में पूरे देश में किसानों का कर्ज माफ हुआ. कांग्रेस हमेशा से ही गरीबों व किसानों की हितैषी रही है. कांग्रेस के शासनकाल में जौनसार बावर क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया गया है, लेकिन भाजपा शासन में महंगाई चरम पर है.
उन्होंने कहा बेरोजगारी उत्तराखंड में सबसे ज्यादा है. युवा सड़कों पर भटक रहे हैं. भाजपा ने देश व प्रदेश की जनता को छलने का काम किया है. जनता समझ चुकी है. 2022 में जनता ने उत्तराखंड में बदलाव का मन बना लिया है. उत्तराखंड में कांग्रेस आ रही है.
अनुपमा रावत ने किया जनसंपर्क: वहीं, बीते 3 दिनों से खराब मौसम भी पार्टी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार पर ब्रेक नहीं लगा पा रही है. सुबह से हो रही बारिश के बावजूद हरिद्वार ग्रामीण सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत चुनाव प्रचार में डटी नजर आईं. अनुपमा शायद जानती है कि उनकी टक्कर इस बार भाजपा के उसी कद्दावर नेता स्वामी यतीश्वरानंद से है, जिसने 2017 के चुनाव में उनके पिता हरीश रावत को हार का मुंह देखना पड़ा था.
अनुपमा रावत ने खराब मौसम के बाद भी इब्राहिमपुर समेत कई गांवों में घूम घूमकर प्रचार किया. इस मौके पर कई जगह जलभराव के बीच मतदाताओं के दरवाजे पर जाकर उन्होंने वोट की अपील की. इस मौके पर कांग्रेसियों में गजब का उत्साह देखा गया. कांग्रेस कार्यकर्ता भी बारिश में भीगते हुए अनुपमा के साथ जनसंपर्क अभियान में शामिल रहे.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस को मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर घेरने के फेर में खुद फंसी BJP, धन सिंह रावत का मस्जिद वीडियो बना गले की फांस
कांग्रेस का डोर टू डोर प्रचार: खराब मौसम, कड़ाके की ठंड और बारिश भी प्रत्याशियों के कदम नहीं डिगा पा रही है. अगर जसपुर की बात करें तो बारिश के बावजूद भी कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक आदेश चौहान कुंडा गांव पहुंचे. उन्होंने डोर टू डोर जनसंपर्क किया. इस दौरान एक इंडोर सभा में उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में 14 फरवरी को मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा बारिश के बावजूद भी लोगों की बढ़ती भीड़ इस बात का संकेत है कि कांग्रेस को विधानसभा चुनाव के दौरान कितना जन समर्थन मिल रहा है.
आदेश चौहान का सरकार पर हमला: आदेश चौहान ने कहा जब वह 2017 में चुनाव जीतकर पहली बार सदन में पहुंचे थे, तो उनके द्वारा जसपुर में रोडवेज बस स्टैंड की स्थापना, निर्माणाधीन स्टेडियम का निर्माण पूरा कराना, पॉलिटेक्निक कॉलेज निर्माण, नादेही शुगर मिल का जीर्णोद्धार, और भोगपुर डैम क्षेत्र को राजस्व ग्राम घोषित करवाना उनका लक्ष्य था. लेकिन भाजपा सरकार ने जसपुर के साथ दोहरा व्यवहार किया. पिछले दिनों जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जसपुर पहुंचे थे तो उन्हें उम्मीद थी कि वह उनकी मांगों पर गौर करेंगे, लेकिन पहले तो उन्हें जनसभा स्थल तक पहुंचने की अनुमति स्थानीय प्रशासन द्वारा नहीं दी गई और जब वह मंच पर पहुंचे तो उनसे माइक छीन लिया गया. हालांकि तब मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया, लेकिन इसके बावजूद आज तक उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया.
काशीपुर में प्रत्याशियों की दौड़: वहीं, काशीपुर में बीजेपी प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा, कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी गगन कांबोज और आप प्रत्याशी दीपक वाली का चुनाव प्रचार बारिश और कड़ाके की ठंड में भी जारी रहा. बसपा प्रत्याशी गगन कांबोज ने कहा आज भले ही बारिश, आंधी और तूफान आ जाए. काशीपुर के इस बेटे के कदम ना पहले रुके थे, नहीं अब रुकेंगे.
पौड़ी में प्रत्याशी का जनसंपर्क: वहीं, पौड़ी में भी कड़ाके की ठंड और बारिश के बावजूद राजनीतिक दलों का चुनावी प्रचार जोर शोर से चल रहा है. कार्यकर्ता और प्रत्याशी डोर टू डोर चुनाव प्रचार को धार देने में जुटे हुए हैं. शुक्रवार को भाजपा, कांग्रेस और आप कार्यकर्ताओं ने पौड़ी सीट के लिए जनता से वोट की अपील की. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पौड़ी प्रत्याशी राजकुमार पोरी के पक्ष में कोट ब्लॉक के मकलोड़ी, फलदाकोट, गवाणी समेत एक दर्जन गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क किया. जबकि पौड़ी से कांग्रेस प्रत्याशी नवल किशोर ने पौड़ी ब्लॉक के विभिन्न गांव का भ्रमण कर जन संपर्क साधा. नवल किशोर ने पौड़ी ब्लॉक के थपलियाल गांव, बौसरी, बलोड़ी, उज्याड़ी, डडवादेवी, ल्वाली, तमलाग, बणगांव, कालेश्वर समेत विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर वोट की अपील की. वहीं, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी मनोहर लाल पहाड़ी समेत कार्यकर्ताओं ने ग्वाड़, चराकोट, देहलचौरी, जसकोट आदि गांवों में जन सम्पर्क किया.