हरिद्वार: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने हरिद्वार बीजेपी जिला कार्यालय में केंद्र सरकार के बजट की उपलब्धियों को गिनवाया. सतपाल महाराज ने कहा केंद्र सरकार द्वारा जारी बजट में गरीब, किसान, मजदूर समेत हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. इसके साथ ही सतपाल महाराज एक बार फिर से हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर उत्साहित दिखें. उन्होंने कहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए हरिद्वार में दो जगहों को चिन्हित कर लिया गया है.
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने दावा किया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट रोजगार को बढ़ाने वाला है. उन्होंने कहा इस बजट से उत्तराखंड में भी रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा वे हरिद्वार को इंटरनेशनल लेवल पर जोड़ने के लिए यहां पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए प्लान लेकर आ रहे हैं. इसके लिए उन्होंने दो स्थानों को चिन्हित भी किया गया है. वे चाहते हैं कि साधु-संतों और सभी के प्रयास से हरिद्वार इंटरनेशनल लेवल पर जुड़े.
पढे़ं- कैबिनेट मंत्री महाराज के हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की घोषणा से सरकार भी हैरान
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए वह जल्दी प्लान लाएंगे, जिसकी रिपोर्ट मंगाई गई है. दो बड़े स्थल इसके लिए चिन्हित भी किये हैं. सतपाल महाराज ने चिन्हित स्थानों को अभी डिस्क्लोज न करने की बात भी कही. उन्होंने कहा इस मामले में काम हो रहा है.
पढे़ं- हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की कवायद तेज, महाराज ने दिए जमीन तलाशने के निर्देश
जौलीग्रांट के पास के होने के सवाल पर सतपाल महाराज ने कहा जौलीग्रांट एयरपोर्ट बहुत ही लिमिटेड है. यहां एक ही तरह से जहाज उतरता है, एक ही तरफ से फ्लाई करता है. मेरा लक्ष्य है कि हरिद्वार में एक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बने. जिसके लिए उन्हें सभी का समर्थन चाहिए. इसके लिए उन्होंने खासकर हरिद्वार के साधु संतों का समर्थन मांगा. उन्होंने कहा अधिकांश विदेशों से भक्त लोग हरिद्वार आते हैं. वह सभी चाहते हैं भक्त सीधे उतर कर के हरिद्वार में अपने गुरुदेव के दर्शन करने जाएं.