रुड़कीः भगवानपुर ब्लॉक परिसर में आज कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अपना जनता दरबार सजाया. 'सरकार जनता के द्वार' कार्यक्रम में मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान कुल 162 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 46 शिकायतों को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सुना और साथ ही साथ संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए. इस बीच कैबिनेट मंत्री ने 30 करोड़ 84 लाख 19 हजार की लागत से होने वाले कार्यों का लोकार्पण भी किया.
मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि भगवानपुर क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में पानी की निकासी की बहुत बड़ी समस्या थी, जिसके लिए 22 करोड़ 4 लाख रुपये की लागत से एक नाले का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा ग्राम मानकपुर आदमपुर, तेलपुरा, बादीवाला, बुग्गावाला, करौंदी व अन्य गावों में इंटरलॉकिंग सड़कों के लिए लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत से तैयार करने के विभिन्न योजनाओं को पूरा करने लिए लोकार्पण किया गया है.
सतपाल महाराज ने बताया कि कुल 162 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 46 शिकायतें सुनी जा चुकी हैं, बाकी की समस्याओं को सीडीओ हरिद्वार ने सुना है. उन्होंने बताया कि आगे भी लोगों की समस्याओं का इसी प्रकार से निराकरण किया जाएगा.
पढ़ें- Assembly Back Door Recruitment: 'बैकडोर भर्ती में पैसों का हुआ लेनदेन' हरक सिंह रावत का सनसनीखेज बयान
चारधाम यात्रा को लेकर मंत्री ने कहा कि, सरकार पूरी तरह तैयार है. सड़क की व्यवस्थाओं और आपदा से निपटने को लेकर पूरी तैयारी है. इस साल भी चारधाम यात्रा सरल और सुगम तरीके से चलेगी. उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 25 जुलाई 2019 से पहले जिनकी दो या तीन संतान हैं वो भी चुनाव लड़ सकते हैं.