हरिद्वार: उत्तराखंड की राजनीति में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक हरिद्वार के कनखल पहुंचे. यहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने स्नूकर का उद्घाटन किया. वहीं वो अपने को स्नूकर खेलने से नहीं रोक सके और उन्होंने स्नूकर खेलकर उसका आनंद लिया.
अपनी खुशमिजाजी के लिए भी जाने जाने वाले कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने स्नूकर गेम खेलकर उसका उद्घाटन किया. मदन कौशिक खुद को स्नूकर खेलने से नहीं रोक सके और उन्होंने काफी देर तक स्नूकर खेलकर इसका आनंद लिया. हालांकि ऐसे मौके बहुत ही कम ही होते हैं जब वो कोई खेल खेलते हुए दिखाई देते हैं.
ये भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र के खिलाफ सीबीआई जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई
इससे पहले भी कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक हरिद्वार के गणपति महोत्सव में शामिल होने गए थे. उस दौरान उन्हें पैड बजाते हुए देखा गया था. इसके बाद वो एक स्नूकर गेम का उद्घाटन करने गए. इस दौरान उन्होंने स्नूकर खेलने की इच्छा जताई और काफी देर तक इस खेल का आनंद लेते रहे.