हरिद्वार: शपथ लेने के बाद कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने साधु-संतों से मुलाकात की और उनका आर्शिवाद लिया. वे दक्षिण कालीपीठ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी वे उसे बखूबी निभाएंगे. अगर उन्हें पहले वाले विभाग मिलते है तो बेहतर होगा. यदि पुराने विभाग नहीं मिलते है तो किसी दूसरे से अनुभव का लाभ लेंगे. साथ ही उनके पुराने विभाग जिसे भी मिलेगा उन्हें अपने अनुभव का लाभ देंगे.
कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे पतंजलि योग ग्राम भी गए. यहां उन्होंने बाबा रामदेव से मुलाकात की. जिसके बाद वे जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि के आश्रम पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया. वह अवधेशानंद गिरि से मुलाकात करने के बाद जगतगुरु शंकराचार्य आश्रम पहुंचे, जिसके बाद अरविंद पांडे दक्षिण काली पीठ पहुंचे. निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाश गिरि से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया.
पढ़ें: संगठन में गए मदन कौशिक का कद बढ़ा या घटा? जानें क्या कहते हैं जानकार
संतों से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि कि बीजेपी में एक संगठनात्मक व्यवस्था. मुखियां के निर्देश का सबको पालन करना होता है. अगर संगठन ने कोई फैसला लिया है तो सभी उसका पालन करेंगे. बीजेपी में संगठन बड़ा होता है न की पहले त्रिवेंद्र और तीरथ सिंह रावत. संगठन ने जिसको भी पद दिया सभी उसका पालन करेंगे.
मदन कौशिक को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्होंने उन्हें शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि मदन कौशिक बचपन से ही संघ और बीजेपी से जुड़े रहे हैं. इसलिए वे बीजेपी और सुधार करने के लिए कार्य करेंगे.